नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने ।
माचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥
परम पूजनीय गुरु महाराज की जय । श्रील प्रभुपाद की जय ।
परम पूजनीय गुरु महाराज मैं निरंजनी राधा देवी दासी आपकी आध्यात्मिक पुत्री आपके श्री चरण कमलों में दण्डवत प्रणाम, कोटि कोटि धन्यवाद व आभार व्यक्त करती हूँ कि आपने इस अधम जीव को अपनी शरण प्रदान की।
गुरु महाराज मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि आपकी सत्तरवीं व्यास पूजा पर आपका गुणगान करने का मुझे सौभाग्य हुआ।
गुरू महाराज मैं आपकी आभारी हूँ आपने मुझे अपनी शरण में लिया व जीने का सही मतलब समझाया।मैं शरीर नहीं आत्मा हूँ इसके आप जीवंत उदाहरण हैं। कभी आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं हमेशा आपका मन प्रचार में लगा रहता हैं। गुरु महाराज आप मेरे प्रेरणा स्रोत हैं। जब कभी मैं थोड़ी सी परेशानी में डगमगा जाती हूँ आप मेरे सामने होते हो। गुरु महाराज मैंने आपकी वो क्लास सुनी जिसमें आपने तृणादापि सुनीचेन तरोरपि सहिषुना कैसे बनें आपने बताया भक्ति में ये बहुत जरूरी है। गुरु महाराज आप कैसे सबको बहुत आसानी से क्षमा कर देते हैं। व हमेशा कृष्ण प्रेम प्रदान करते हैं। गौरांग बोलते ही कैसे आपके अंदर एक रोमांच सा आ जाता हैं। ये गौरांग महाप्रभु के प्रति आपके असीम प्रेम को दर्शाता है। गुरु महाराज आपका इतना बड़ा ऑपरेशन हुआ किड्नी व लीवर ट्राँसप्लांट हुआ डॉक्टर भी आश्चर्य चकित थे लेकिन आपके दृढ़ विश्वास व गौरांग महाप्रभु की कृपा से आपने उस पर भी विजय प्राप्त की आपने अपने गुरु के दिए हुए नाम को सार्थक किया (victory flag) आप जहाँ भी जाते हैं वहीं आपकी पताका फहराती है । गुरु महाराज हमारी आपसे प्रार्थना है कि एेसे ही आप हमारे ऊपर अपनी कृपा बनाए रखें ताकि हम आपके बताये मार्ग पर चल सकें। व भक्ति में लगे रहें। गुरु महाराज हम गौरांग महाप्रभु से राधा माधव से प्रार्थना करते हैं आपका स्वास्थ्य बना रहें ताकि हमें ज़्यादा से ज़्यादा आपका संग मिलता रहे।
आपकी आध्यात्मिक पुत्री,
निरंजनी राधा देवी दासी (दीक्षित)
साहिबाबाद (दिल्ली) (भारत)