नमः ऊॅ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेषठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे।।
हरे कृष्ण गुरु महाराज।
यह आपकी 71वीं व्यास पूजा है।आपका जन्म 9 अप्रैल 1949 को (रामनवमी के बाद वाली एकादशी के दिन) हुआ।आपकी प्रथम दीक्षा सन् 1968 व सन् 1970 में राधाअष्टमी के दिन आपकी संन्यास दीक्षा हुई।
आप श्रील प्रभुपाद जी की आज्ञा से मायापुर आए। यहाॅ आपने बंगला भाषा सीखी।
गुरु महाराज आप हरिनाम का वितरण करते हैं। सन् 1977 में आपने एक बड़ा संकीर्तन का आयोजन किया था जिसमें सम्मिलित लोगों केे 168 समूह थे।आपने नामहट कार्यक्रम की शुरुआत की।
आपने कुछ पुस्तकों को लिखा जिसमें से 'वैष्णव के' का अनुवाद प्रमुख है।
गुरु महाराज आप बहुत सुंदर लीलाएंं सुनातेे हैं।मुुझे दही चीडा उत्सव की लीला बहुत पसंद आई।
गुरु महाराज आप ऐसे ही मेरा मार्गदर्शन करते रहें।
आपकी शिष्या(दीक्षा)
सुप्रिया जामबती देवीदासी