नमः ऊँ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेषठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे।।
हरे कृष्ण गुरु महाराज।
आप बहुत दयालु हैं और हमारे हित के लिए प्रत्येक संध्या को चैतन्य चरितामृत की कथा कहते हैं।मैं अधिकतर उपस्थित रहने का प्रयास करती हूँ ।मुझे नित्यानंद प्रभु की वह लीला जिसमें वह श्री चैतन्य महाप्रभु का दंड तोड़ देते हैं बहुत अच्छी लगी।
आप प्रत्येक शनिवार श्रीमदभागवतम की कक्षा देते हैं।मुझे उसकी भी कुछ बातें बहुत प्रेरणादायक लगीं जैसे कि आपने अपनी दीक्षा से पहले अनेक बार श्रीमदभगवदगीता का अध्ययन किया और देवताओं के लिए हमारी 90 वर्ष की उम्र उनके तीन महीने के बराबर है।
आपकी कृपा से इस वर्ष घर बैठे मायापुर धाम की परिक्रमा,कीर्तन मेला व वरिष्ठ वैष्णव भक्तों के दर्शन व विचार और प्रश्नोंके उत्तर देने का अवसर मिला ।
आप मुझे आशीर्वाद दें कि मैं विपरीत परिस्थितियों में भी भक्ति कर सकूं।
आपके चरणों में मेरा दंडवत प्रणाम स्वीकार करें।
आपकी शिष्या (दीक्षा)
सुप्रिया जामबती देवीदासी
गाजियाबाद