Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2021

Nīlāmbarī Padmā devī dāsī (Baroda - India)

नमः ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले

श्रीमते जयपताका  स्वामिन इतिनामिने

नमः आचार्य पदाय नीति कृपा प्रदाइने

गौर कथा धामदाय नगर ग्राम धारिणे

हमारे परम पूजनीय परम प्रिय आध्यात्मिक पिता श्री गुरु महाराज के श्री चरणों में कोटि कोटि प्रणाम।

 

हमारे प्रिय गुरु महाराज में श्री श्री राधा माधव श्री नरसिह देव और श्री श्री पंच तत्व से प्रार्थना करती हूं कि आपका आरोग्य हमेशा अच्छा रहे लेकिन गुरु महाराज कैसे भी हो आपको कोरोना हुआ ,टाइफाइड हुआ लेकिन आपकी सेवा बुखार हो या ना हो कभी बंद नहीं हुई। आप प्लीज प्लीज हम सब  को भी कृपा दें कि हम सब इसी तरह बिना रुके हर् क्षण आपकी और गौरांग महाप्रभु की ऐसे ही सेवा करते रहे जो हर एक क्षण बढ़ती रहे।  गुरु महाराज आप हर  एक भक्त के लिए और अन्य लोगों के लिए भी हमेशा उदाहरण रहे हैं कि अपने गुरु की आज्ञा  का किस तरह पालन करना चाहिए और उनकी कैसे सेवा करनी चाहिए।

 यह साल कोरोना की वजह से सारे जग के लिए अलग रहा , लेकिन मेरे लिए यह विशेष था क्योंकि मैं आपको हर एक सेवा में महसूस कर पाई।  आपकी कृपा से ही अब तक कुछ ना कुछ सेवा करने की कोशिश कर रही हूं।  आपकी कृपा की धारा हमेशा बड़ौदा भक्त वृक्ष  पर बहती रहे ऐसी प्रार्थना ह।

 गुरुदेव आपकी कृपा से और हमारे शिक्षा गुरु हिज ग्रेस मंत्रेश गौरांग दास और हरग्रेस नित्य योगिनी देवी दासी की वजह से बड़ौदाके  भक्तों ने पिछले साल श्रीमद भगवत गीता 18 अध्याय 18 दिन ऐसा ऑनलाइन प्रोग्राम 4 भाषा में किया था।  वह चार भाषा है हिंदी, इंग्लिश, मराठी और गुजराती। आपकी और माताजी प्रभुजी की कृपा से मुझे मराठी भाषा का क्लास करने की सेवा दी गई थी।  जिसमें लगभग ७० भक्त रहे। आपके आशीर्वाद से 18 अध्याय खत्म होने के बाद उन्ही  भक्तों के साथ सभी भाषा में नए भक्ति वृक्ष प्रोग्राम भी शुरू हो गए फिर से एक बार आपकी और माताजी- प्रभुजी की कृपा से मुझे मराठी भक्ति वृक्ष का क्लास लेने की सेवा प्राप्त हु।

 भक्ति वृक्ष के प्रोग्राम के साथ-साथ गुरुदेव इन्हीं भक्तों के साथ हर रोज सुबह नाम जप का सत्र भी होता ह।  इस सत्र में सभी भक्तगण नाम जप करते हैं  और भगवत गीता का श्लोक भी हम  पढ़ते हैं और इसके अंत में जिसका जन्मदिन है एनिवर्सरी है या जिस की तबीयत ठीक नहीं है उसके लिए प्रार्थना भी की जाती ह।  गुरुदेव आपके और माताजी -प्रभुजी की कृपा से छोटे बच्चों के लिए रविवार को  कृष्ण  क्लब का प्रोग्राम भी होता है उसमें लगभग 17 से 18 बच्चे आते हैं गुरुदेव आपकी कृपा इन सभी बच्चों पर और उनके माता-पिता पर बनी रहे ताकि वह भी आपके चरणों में और भगवान के चरणों में हमेशा सेवा में लगे रहे।

गुरुदेव आपकी कृपा हमेशा मुज़पर , मेरे कुटुंब पर और संपूर्ण बड़ौदा भक्ती वृक्ष  पर सदा बनी रहे और हम सब आपकी और   गौरांग महाप्रभु की हर एक क्षण सेवा करते रहे।

गुरुदेव मेने अभी तक किये सरे अपराध और अभीभी जाने अनजाने में जो अपराध कर रही हु उसके लिए क्षमा याचना करती हू और उसका प्रायस्चित करू ऐसा आशीर्वाद मांगती हूँ  और मैं अपराध रहित होकर अपनी साधना और जीवन व्यतीत कर सकूं ऐसा भी आशीर्वाद दीजिए|

आपकी आध्यात्मिक पुत्री नीलाम्बरी पद्मा देवी दासी