हरे कृष्णा
आपके चरणों में दंडवत प्रणाम अर्पित करती हूं गुरु महाराज ।
आप अपने शरीर की परवाह ना करते हुए भी हम सब पतित आत्माओं का उद्धार करने के लिए प्रचार करते हैं।
ऐसे तो मेरी कोई योग्यता नहीं है आपके बारे में लिखने की गुरु महाराज, लेकिन आप के असीम कृपा से मैं कुछ आपके जीवन कथा के बारे में लिखने का प्रयास किया है |
1949, 9 अप्रैल दिन एकादशी को
जन्म पायो सम्पन्न अमेरिकन परिवार में,
नाम भी उनका रखा गया "गार्डनजॉन"
श्रील प्रभुपाद के मुखारविंदु की पुष्टि
चैतन्य महाप्रभु के पूर्वजन्म के सहयोगी
वे', 11 वर्ष मे ही किए एक चमत्कार
चर्म रोग दूर किए भगवन नाम पुकार पुकार,
प्रखर बुद्धि के मालिक 14 वर्ष में ही कॉलेज,
स्नातक डिग्री भी की हासिल,
आध्यात्मिक गुरु की खोज शुरु की आये भारत
श्रील प्रभुपाद के चरणों में गुरु की खोज पूरी की,
कृष्णभक्तों में नाम इनका भी लिया गया
इस्कॉन के सिद्धांतों मे ये भी रम गये,
मान्टिॄयल कनाडा में 1968 मे गार्डन जान
सर्वप्रथम दीक्षा ली "जयपताका दास " ब्रह्मचारी कहलाये,
मान्टिॄयल मे रहते - रहते की पुस्तकों की छपाई
विश्वभर के इस्कॉन केन्द्रों में पुस्तक भिजवाई,
टोरंटो में राष्ट्रपति रूप केन्द्र को सम्भाला
मान्टिॄयल-लन्दन-ब्रसलेस -बाम्बे- कलकत्ता की यात्रा की
विश्व इतिहास में सबसे सस्ती 48 घंटे की यात्रा की
1970 मे लास एजिंल्स से भारत आये
कलकत्ता में आकर सीखी बंगाली.
1970 मे ही दिन राधाष्टमी श्रील प्रभुपाद से,
दीक्षा श्रील प्रभुपाद से दीक्षा ली और सन्यासी बने
गुरु महाराज अपने गुरु के आदेशों का पालन करते हैं।
गुरु महाराज ने मायापुर के मंदिर के लिए बहुत ही ज्यादा मेहनत की और आज उनकी कृपा से हम लोगों को आसानी से सारी सुविधाएं प्राप्त हो रही है ।
गुरु महाराज मैं आपसे प्रार्थना करती हूं कि, मैं आपके मिशन में आपकी सहायता कर सकूं ।
आपकी सेविका,
नीलम गुंसाईं (आकांक्षी) [Aspiring]
श्री पंचतत्व सेवक्स और अद्वैत महाचकरा,
इस्कॉन नरसिंहा गीरीदारी मंदिर, बेंगलूरू