ऊँ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्नशलाकया
चक्षुरून्मीलितं येन तस्मै श्री गुरुवे नमः।।
नमः ऊँ विष्णुपादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले ।
श्रीमते जय पताका स्वामी इति नामने।।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायने
गौर कथा धाम दया नगर ग्राम तारिने।।
प्रिय पतित पावन गुरू महाराज, आपके दिव्य चरणों में कोटि कोटि दण्डवत प्रणाम | आप परम दयालु हैं, मेरी कोई योग्यता नहीं है, मैं पतित हूँ, लेकिन आप कृपा के सिन्धु हैं | आपने मुझ जैसे निकृष्ट जीव को अपने कमल रूपी चरणों का आश्रय दिया है।
हे करुणा सागर गुरू देव मेरी याचना है मुझे अपना आशीर्वाद दें ताकि में अपनी कृष्ण चेतना में आगे बढ़ सकूँ और भक्ति में अच्छी तरह से अभ्यास कर पाऊँ ।
कृपया अपने आशीर्वाद दें ताकि जीवन के सभी कठिनाइयों को सहन करते हुए मैं आपके निर्देशों का पालन कर सकूं।
पुनः आपके दिव्य चरणों में कोटि कोटि दण्डवत प्रणाम
महिपाल मेहरा [बलराम देश]
(श्री पंचतत्व सेवक्स और अद्वैत महाचकरा,
इस्कॉन नरसिंहा गीरीदारी मंदिर, बेंगलूरू)