हम गुरु महाराज के चरणो मे व्यास पूजा के अवसर पर ह्रदय से दंडवत प्रणाम करते है। परम पूजनीय जयपताका स्वामी गुरु महराज की जय, जगत गुरु श्रील प्रभुपाद की जय।
एक प्रमाणिक गुरु अध्यात्मिक जगत का निवासी होता है । जो भगवान की इच्छा से हमे अध्यात्मिक संसार का साक्षात्कार करवाने हेतू इस संसार मे प्रकट होते है और हम पतित जीवो का उध्दार करते है। प्रभुपाद जी की सब्से बड़ी देन उन्के शिष्य है । जो हम जेसे पतितो पर प्रभुपाद जी की असीम कृपा को वितरित कर रहे है । उनमे से गुरु महराज आप एक महान योद्धा है। हमे गर्व है की हम आप्के शिषय है। हम पूरा प्रयास करेगे की हम भी आपके अच्छे शिष्य बने जिससे आपको व श्रील प्रभुपाद को गर्व हो। गुरु महाराज आपके अंदर हम बहुत विशेष गुण देखते है। जिसमे एक महत्वपूर्ण है की आप श्री प्रभुपाद व अन्य सभी के प्रति बहुत कृतज्ञ रहते है। आप जहा भी प्रचार करते हे या कही भी जाते हे आप सभी पर दया करते है और सभी की चिन्ता भी करते है। अपने सभी शिष्यों के बारे मे सोचते रहते है व हम सब के लिये भगवान से प्रार्थना करते रहते है । गुरु महाराज हम भी सब के प्रति कृतज्ञ रहेंगे ताकि हम आप को खुश कर सके। यदि हम कुछ एसा कर पाये जिससे आप खुश हो तो हमारा यह जीवन सफल हे। गुरु महाराज आप आध्यात्मिक जगत की अमुल्य धरोहर हे। आपका इस भौतिक संसार मे रहना बहुत जरुरी है। हम लोग तो इस संसार मे भार के सामान हैं। अब हमारे जीवन का एक ही लक्ष्य हे की हम तन मन धन व पुर्ण निष्ठा से प्रभुपाद के मिशन को बड़ाने के लिय गुरु महाराज की पूरी क्षमता से सहायता करेगे। और यह सब आपकी कृपा से ही सम्भव हे। आपकी अहेतुकी कृपा हम पर हमेशा बनी रहे।
आपकी कृपा व दया पर आश्रित आपके अयोगय सेवक,
गौर श्याम दास (dīkṣā)
शची देवी दासी (dīkṣā)
लक्ष्य (sheltered)
India (Ambala)