Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2022

Aninditā Jāhnavā Devī Dāsī (Ambala - India)

नम: ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाए नगर ग्राम तारिणे।

दंडवत प्रणाम गुरु महाराज। आपको ७३वे व्यासपुजा महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझती हूं की आपने मुझ पतित जीव को स्वीकार किया। इससे पहले मेरा जीवन बहुत दुखमय था और कोई लक्ष्य नहीं था। लेकिन जबसे आपकी कृपा की रोशनी मेरे ऊपर पड़ी तो मेरे जीवन से सारा अंधकार दूर हो गया। मुझे २०१५ में जब मैं मायापुर पहली बार आई थी, तो मुझे आपके दर्शन करने का मौका मिला और तब से ही मेरा जीवन पूर्ण रूप से बदल गया। आपकी कृपा से मुझे भक्तों का संग मिला और अनकी सेवा करने का मौका मिला। जब भी मैं आपकी पतित जीवों के प्रति करुणा का विचार करती हूं तो मेरी मंदबुद्धि इसे समझ नहीं पाती है। आपके प्रभुपाद के आदेशों के प्रति दृढ़ संकल्प देख कर मुझे बहुत उत्साह मिलता है।

मैं अंबाला के भक्तों की और मेरे शिक्षा गुरु की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मुझे आपके चरणों तक पहुंचाया। कृपया मुझे आशीर्वाद दें गुरु महाराज ताकि मैं भक्तों की पूर्ण रूप से सेवा कर पाऊं और आपकी कृपा को दूसरों को भी बाँट सकूं जिससे दूसरों का भी जीवन प्रकाशमय हो जाए।

आपकी तुच्छ दासी

अनिंदिता जाह्नवा देवी दासी (Aninditā Jāhnavā Devī Dāsī) (dīkṣā)

अंबाला (भारत)