Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2022

Guṇamayī Gaurāṅgī devī dāsī (Mayapur - India)

परम आदरणीय गुरु महाराज,

73 वें व्यास पूजा महामहोत्सव पर कृपया आपके चरण कमलों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम स्वीकार करें।

श्रील प्रभुपाद की जय हो!

गुरुदेव, आप करुणा के सागर हैं। आपने अनेक पतित आत्माओं का इस विषम मृत्यु सागर से उद्धार करने का व्रत लिया है। आपने श्रील प्रभुपाद जी के अभियान को अपना जीवन लक्ष्य बनाया है, आपकी गुरुभक्ति निःसंदेह अतुलनीय है। आपका अपने अन्य गुरु भाइयों एवं बहनों के लिए प्रेम मेरे लिए सदा प्रेरणा दायक है। आपके हृदय में श्री चैतन्य निताई जी के लिए जो अद्भुत प्रेम है वह आपकी वाणी एवं कार्यों से छलक कर हमारे मन एवं हृदय को उनके श्री चरणों की ओर सहज ही आकर्षित करता है। समस्त प्राणी मात्र को इस मृत्यु-संसार से उबारने के लिए आपका दृढ़ प्रयास मुझ पतित आत्मा को निरंतर सेवा में लगे रहने हेतु प्रेरित करती है।

हे गुरुदेव! हे करुणा सिंधु! मुझ पतित जीव को पिछले रामनवमी तिथि को अपनी शिष्या स्वीकार कर आपकी सेवा का अवसर प्रदान करने हेतु आपको कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार। श्रील प्रभुपाद जी के इस अभियान में आपके सेवकों की सेविका बन में अपना योगदान दे सकूँ ऐसा बल एवं सामर्थ्य कृपया प्रदान करें। कृपया मुझे आशीर्वाद दें जिससे में आपके निर्देशों का अक्षरसः पालन कर सकूँ एवं भगवान श्री गौर निताई की कृपा प्राप्त कर सकूँ। गुरुदेव मुझ पर दया करें एवं आपके निर्देशों के पालन में मुझसे जो कुछ भी भूल हो रही हो उन्हें आप मुझे अज्ञानी समझ कर क्षमा करें।

आज के इस शुभ दिवस पर हम सब भगवान श्री श्री राधा माधव, श्री नृसिंह देव एवं श्री पंच तत्त्व के चरण कमलों में आपके उत्तम स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करते हैं जिससे आपकी दिव्य उपस्थिति मात्र से मुझ जैसे करोड़ों करोड़ों जीव लाभान्वित हो सकें।

आपकी नित्यसेवाभिलाषी,

गुणमयी गौरांगी देवी दासी (dīkṣā)
India (Māyāpur)