हरे कृष्ण,
सबसे सम्मानित और प्रिय गुरु महाराज,
कृपया अपने चरण-कमल में सबसे विनम्र और सम्मानजनक विनती स्वीकार करें।
श्रील प्रभुपाद की जय।
श्रील प्रभुपाद की प्रसन्नता हेतु आपके द्वारा दिव्य की गई और महानतम सेवाओं की जय।
हे गुरु महाराज! आपके गुणगान करने के लिए भी मैं अयोग्य हूँ, आप इतने दिव्य हैं कि मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं। आपके आशीर्वाद से मैं और मेरा परिवार ठाकुर जी की सेवा करने की कोशिश कर रहे हैं।
गुरुदेव, आप कृपा करके आशीर्वाद दीजिये कि मैं गोविन्दजी की सेवा और आपकी सेवा-भक्ति निष्ठावान मन से कर सकूँ। हम पर कृपा करें। हमें आपका आशीर्वाद और दर्शन मिल जाए तो हमारे शतकोटि जीवन धन्य हो जाएंगे। गुरुदेव, मुझे अपनी संतान के रूप में स्वीकार कर मुझपर कृपा करें।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे॥
गुरु महाराज के चरणकमलों में शतकोटि कोटि दंडवत प्रणाम।
आपकी बेटी,
मंजु हैत
Mañju Haita (aspiring disciple)
Māyāpur, India