हरे कृष्ण
मेरे प्रिय गुरुपिता
आपके चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम
नमः ॐ विष्णु पादय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले ।
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने ॥
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने ।
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तारिने
श्रील प्रभुपाद की जय! श्रील गुरुदेव की जय! आपके व्यास पूजा (जन्म दिवस) महामहोत्सव की जय!
गुरुमहाराज आपको देखकर मुझे हिम्मत तथा बल दोनों मिलता है कि मुझे भी कुछ करना है । एसे ही वापस नहीं जाना। मुझे कैसे बात करनी है लोगो को कैसे प्रेरित करना है ये नहीं आता, और आपकी दया और कृपा से थोड़ी सेवा मुझेमिली है, जो सामान्य नहीं है । मेरा भक्ति वृक्ष शुरू नहीं हो पा रहा । मैं बाल उत्सव कक्षा भी नहीं ले रही मुझे लोग नहींमिल पा रहे face to face class के लिए पर ऑनलाइन मैं क्लास ले रही हूँ जो सप्ताह के 5 दिन है । इस क्लास मेंबहुत बड़ी - बड़ी माताजी लोग आती है । वे लोग एकादशी पर 64 राउंड जप करती है । मेरी सास और मेरी छोटीबहन भी आते है । वे लोग भी जप कर रहे हैं ।
2022 में आप ने मुझे दीक्षा प्रदान की यह उपकार इस जीवन में मैं नहीं उतार पाऊँगी । मैं आप की कोई सेवा नहीं कर पारही ।मुझे ये बात अंदर से बहुत दुःखी करती है ।
पिछले साल जब आप आये थे तो आप के साथ गौर पूर्णिमा और होली दोनों मनाने का सुअवसर मुझे मिला, जो मेरेजीवन का अविस्मरणीय दिन है ।
मेरी बड़ी बेटी वैष्णवी अभी वह 10th में गई है । गुरुमहाराज आप उसे आशीर्वाद दीजिए की वह पढ़ाई अच्छे से करे, वहहारमोनियम सीख रही है और भजन भी गाती है । पिछले साल उसने प्रभुपाद लीलामृत की ऑडियो बुक record करी थी।मेरी छोटी बेटी सुमेधा भी बहुत अच्छी है ।वो शाम में लल्ला को सुलाती है । श्लोक, मृदंगा और करताल बजाना सीख रही है ।मुकुंद भी ठीक है बस थोड़ा चंचल है पर श्लोक सीख रहा है । जप भी करते है ।
गुरुमहाराज मुझे face to face क्लास लेनी है । मुझे आशीर्वाद दीजिए की मैं भक्ति वृक्षा शुरू कर पाऊ। बिना आप कीकृपा के मेरे सामर्थ के बाहर की चीज मैं कैसे कर पाउ।
मुझे आप से एक बार बात करनी है । जब मै सुनती हूँ कि कैसे आपने बहुत से लोगों को सेवा के लिये बोला और वेकितने अच्छे से कर रहे हैं