नमः ओम विष्णु पादाया कृष्णा प्रास्थय भू तले श्री जयापताका स्वामी इति नामनी नामाचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायीनी गौर कथा दमा दया नगर ग्राम तारिणे
गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम
आपको इस शुभ दिन की शुभकामनाएँ
गुरु महाराज भागवत गीता में शुद्ध वैष्णवों की २६ qualities बताई गये हैं । आप में वो सभी क्वालिटी हैं एक भी ऐसा नहीं है जो आपने ना हो।आप जितने कृपालु हैं मैं उतनी ही कृपण हूँ। गुरुमहाराज इस भौतिक जगत के माता पिता भी अपने बच्चो की ग़लतियों पर उनको छोड़ देते हैं।किंतु आप इतने सारे शिष्यों के कितनी ग़लतियों को भुला कर उनको अपना लेते हो।अभी कुछ समय पहले एक माताजी मायपुर आई । वो बोली की मायपुर में सबसे ज़्यादा जयापताका स्वामी हैं जो की सभी का बहुत ध्यान रखते हैं । सभी को पूछते हैं।सभी से प्रेम करते हैं। गुरु महाराज आपकी कृपा से अभी मैं आपके lecture का हिन्दी अनुवाद अपने गुरु भाई बहनों के साथ कर रही हूँ। गुरु महाराज पिछली बार जब आप दुबई आए थे तो आपकी सेवा का अवसर प्राप्त हुआ था। आपके साथ मेरे बेटे का जन्मदिन भी मनाया था। मैं प्रार्थना करती हूँ की प्रत्येक वर्ष ही नहीं प्रतिदिन आपकी सेवा का अवसर आपके दर्शन का अवसर प्राप्त हो। आपकी कृपा सब पर बनी रहे। गुरु महाराज मैं सेवा करने का प्रयास तो करती हूँ । किंतु कोई ना कोई त्रुटि रह जाती है । जब मैं अन्य भक्तों को देखती हूँ तो उनके आगे मुझे तो कुछ भी नहीं आता । सब इतने टैलेंटेड हैं पर आपने फिर भी बिना किसी भेदभाव के मुझे अपना लिया। मेरी बेटी कॉलेज अभी दुबई से ही कr रही है। मैं चाहती हूँ की मेरे तीनों bachee जो भी भौतिक कार्य करे उसके आपको और श्री कृष्णा को ध्यान में रख के करे। गुरु महाराज अभी तो आपकी और वैष्णवों की कृपा से मेरे प्रभु मंगला आरती करने लगे कभी शाम को संध्या आरती भी करते हैं । यहाँ तक आप ले के आए हो आगे भी आप और भगवान लेके जाएँगे। बस मेरे मन में जो भी दुविधा है उनको हटा दो जो भी परेशानी हैं उनको आप मिटा दो आपकी कृपा से सब संभव है। ताकि मैं भक्ति ठीक से कर सकु। आपकी कृपा मेरे समस्त परिवार, सभी भागवत गीता के सदस्यों व उनके परिवार, बल उत्सवा के बच्चो व उनके परिवार पर बनी रहे और सब साथ में बिना किसी द्वेष के एक साथ भक्ति में आगे बड़ें।