Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2023

Mittal Joshi (Rajkot - India)

हरे कृष्ण, श्रील गुरुदेव,

नमः विष्णु पादाय, कृष्ण पृष्ठाय भूतले |

श्रीमती जय पताका स्वामिन इति नामिने ||

नमः: आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने |

गौर कथा धाम दय नगर ग्राम तारिणे ||

हरे कृष्ण मेरे प्रिय गुरुदेव आपके कमल रूपी चरणों में मेरे कोटि कोटि विनम्र प्रणाम स्वीकार करें | श्री गुरु महाराज की जय! श्रील प्रभुपाद की जय! आपकी व्यास पूजा (जन्म दिवस) महामहोत्सव की जय!

आज इस पवित्र दिवस पर मैं श्री श्री राधा माधव, अष्ट सखी, श्री श्री नृसिंह देव, श्री श्री पंचतत्व को आप की रक्षा, स्वस्थ्य आरोग्य एवं ढेर सारी शुभकामनाओं की प्रार्थना करती हूँ | पूर्ण उत्तम भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आप सदैव प्रसन्न रहें मैं ऐसे प्रयास प्रत्येक क्षण करने की इच्छुक हूँ |

मैं सदैव भगवान श्रीकृष्ण तथा श्रील प्रभुपाद की आभारी रहूंगी क्योंकि उनकी कृपा से मुझ पतित पर आपकी अहैतुकी कृपा बरसती है | आप अपनी करुणा से सभी जीव को कृष्णप्रेमी बनाते है | आपके दयालु स्वभाव से सभी पतितो का उद्धार हो रहा है गौरंग! गौरंग! हरी बोल!हरी बोल! बोल कर सभी को गोलोक धाम में प्रवेश मिले ऐसे असीमित प्रयास करते रहते हैं | जब मैं अन्य भक्तों से आप के करुणामयी स्वभाव करीं कथाएँ सुनती हूँ तो अपने आप को अत्यंत भाग्यशाली होने का प्रमाण देती हूँ | प्रतिदिन होने वाली आपकी चैतन्य लीला संकलन की कक्षा में भगवान श्रीकृष्ण चैतन्य महाप्रभु, नित्यानंद प्रभु एवं उनके निज शुद्ध भक्त की अनेक लीलाएं सुनकर स्वयं को धन्य समझती हूँ | वास्तव में मैं स्वयं को आपका शिष्य बनाने का प्रयास करती हूँ |

प्रिय गुरुदेव, श्रील प्रभुपाद के इस कृष्ण भावनामृत आंदोलन को लेकर दिए गए आदेशों को आपने अपना जीवन लक्ष्य बनाया है | आपकी यह प्रेरणादायी भक्तिमय सेवा हम सभी के लिए एक श्रेष्ठ उदाहरण बन गयी है | जैसे कि TOVP मंदिर के निर्माण में आपका योगदान, प्रत्येक शिष्य को मार्गदर्शन, भक्ति शास्त्री एवं भक्ति वैभव की उपाधि सभी के समक्ष प्रस्तुत कर के आपने एक अनोखा उदाहरण स्थापित किया | नी :संदेह, आप श्रील प्रभुपाद के प्रत्येक वचन को निर्विघ्नं पूर्ण करें, हम ऐसी प्रार्थना-अर्चना भगवान श्रीकृष्ण के चरण कमलों में अर्पित करते हैं |

प्रिय गुरुदेव, आप का साहस, आपका धैर्य, आपके ज्ञान शैली, आप का पूर्ण व्यक्तित्व हम सभी के लिए एक वरदान रूप है | मैं अत्यंत तुच्छ हूँ परन्तु आप से प्रार्थना करती हूँ कि मैं सदैव आपकी सेवा में संलग्न रहूं | आपके आशीर्वाद से मैं ने अपने जन्मदिन के दिन ही आपको गुरु मान के कृष्ण भावना मृत मे जुड़ीआपकी ही कृपा प्रिय गुरुदेव आप ऐसे ही अपने आशीर्वाद मुझ पतित पर बनाए रखना |

प्रिय गुरुदेव, मैं सदैव अपने परिवार के लिए आपको आशीर्वाद देने की याचना करती हूँ | आप से नम्र विनती है कि मुजे एसे ही आगे मार्ग दर्शन देते रहेमे आशा करती हु की जल्द ही मे आपके प्रत्यक्ष दर्शन करने माया पुर धाम आउ और मैं गुरु महाराज आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिलेमे और मेरा पुत्र क्रिशिव आपकी सेवा मे जुड़े तथा कृष्ण भावना मृत मे अपनी सेवा प्रदान कर सकेमुजे आशिर्वाद दे मे जल्द दीक्षा ग्रहण कर आपकी सेवा मे जुड सकु, १६ माला का जाप कर सकु, भागवतम के पाठ का नित्य अभ्यास कर सकुमेरे लिए मेरी बहन रति रूपिणी मेरी मार्गदर्शक बनी रहेमे भाग्य शाली हूं उनके जरीए आप मेरे गुरु बने

 हम कृष्ण भावनामृत में अपनी उत्साहित सेवाएं प्रदान करें तथा भक्ति में आगे बढ़ें ऐसे आशीर्वाद कि मैं अभिलाषा करती हूँ |

हे कृपासिंधु गुरु महाराज, आज के पवित्र दिवस पर मुझसे किये गए जाने या अनजाने में हुए अपराध की क्षमा प्रार्थना करती हूँ | श्रील प्रभुपाद के दिए गए आदेशों का आप पालन करते हैं उन प्रचारक सेवाओं में सदैव मुझे जोड़े रखें, एक गिल्हरि की भाँति मैं भी आपकी सहायक बन सकू ऐसी प्रार्थना श्रील प्रभुपाद तथा भगवान श्रीकृष्ण से करती हूँ | आपके आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन की अभिलाषी,

आपकी कृपा अर्थी पुत्री,

दासानु दाशि

मित्तल जोशी