हरे कृष्ण,गुरु महाराज कृप्या अपने पावन चरणकमलों में मेरा विन्रम दंडवत प्रणाम स्वीकार करें।
गुरु महाराज जब पहली बार मैं मायापुर धाम भक्तों के साथ आया और मुझे आपके प्रथम दर्शन प्राप्त हुए वह आपका प्रथम दर्शन मेरी स्मृतियों में आज तक नवीन हैं और मुझे आह्लादित करता है। आपके साथ जब मुझे प्रथम भेंट का अवसर प्राप्त हुआ राधा पार्थ सारथी दिल्ली मन्दिर में और आपने मुझे अपने चरणकमलों की सेवा का अवसर दिया ।
गुरु महाराज भक्तों के द्वारा मुझे आपका उच्छिसठ प्राप्त हुआ और मैं 16 माला जप करने लगा 4 नियमो का पालन करने लगा और शीघ्र ही मैंने आपसे दीक्षा प्राप्त की।
गुरुमहाराज मेरी ये स्मृतियाँ मेरे जीवन का सबसे कीमती धन है। आपके दर्शन के वो पल मेरे जीवन के अनमोल पल हैं।गुरु महाराज आपका स्मरण मेरे ह्र्दय के प्राण है।
गुरु महाराज आप इस संसार मे सबसे अधिक दयालु व्यक्ति है और मैं सबसे अयोग्य और एक बद्ध जीव हुँ इसलिए मेरी कामना अनुचित है पर ये मेरी कामना है कि मैं आपके चरणों की रज का एक कण बन सकूँ।
गुरुदेव मेरे अपराधों के लिए मुझे सदा छमा कीजियेगा।
आपका अयोग्य ,मुर्ख सेवक
मुख्य कृष्ण दास
दिल्ली (पंजाबी बाग़)