नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने ।
नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने ।
गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥
परम पूजनीय गुरु महाराज के चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।
आप भक्तों के अंधकार को दूर करते हैं।
हम पतित आत्माओं पर कृपा करते हैं।
आप गोरांग की ध्वनि से झूम उठते हैं।
आप पूरे विश्व का कृष्ण भक्ति के द्वारा कल्याण कर रहे हैं।
आप भक्ति तथा माया पुर का टी ओ वी पी आप के प्राण है।
आप व्यस्त होने पर भी प्रचार कार्य करते हैं और अपने भक्तों पर कृपा करते हैं।भक्तों के कारण ही आप इतना कष्ट उठाते हैं।
आप कोई साधारण मनुष्य नहीं है और आप से हमें यही शिक्षा मिलती है कि हम भी प्रचार करें।
आप की आध्यात्मिक पुत्री
सेवापरायणी देवी दासी
साहिबाबाद, दिल्ली यात्रा, (India)