परम पूज्य, परम पावन श्रील जयपताका स्वामी गुरु महाराज के चरणो मे कोटि-कोटि नमन,
श्रील प्रभुपाद की जय ।
गुरु महाराज यह मेरा परम सौभाग्य है कि गत वर्ष 16 अक्टूबर 2022 मे मुंबई मे आपके करकमलो द्वारा मुझे दीक्षा प्राप्त हुआ।
रतिमयी रेनूका देवी दासी दीक्षित नाम देकर आपने मुझे एक नया जीवन दान दिया है ,जो आपकी प्रेममयी करूणा का प्रतीक है। गुरु महाराज मेरी बस यही प्रार्थना है कि जिस विश्वास से आपने मुझे अपनी शरण मे लिया है,वह विश्वास मै हमेशा बनाए रखूँ। आपके द्वारा बताए गए निर्देशनो का पालन करते हुए शुद्ध प्रेममय भक्तिभाव से आपकी तथा श्री राधा-कृष्ण की सेवा कर सकूँ।
जैसे पवन भवसागर मे पड़े नाव को दूर बहा कर पार कर देती है,वैसे ही आपकी करूणा और कृपा रूपी पवन हम जैसे बद्ध जीव रूपी नावो को इस भौतिक संसार रूपी भवसागर से पार कराने मे सक्षम है। गुरु महाराज जो दया, प्रेम और करूणा आपने मुझे दिया है वही कृपा परिवार के सभी सदस्यो को मिले जिससे वे भी कृष्णभावनाभावित होकर सेवा करने मे संलग्न हो सके।
यही इच्छा है।
मेरी परम ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह मेरे गुरु महाराज पर अपनी विशेष कृपा बरसाए और स्वस्थ्य रखे, क्योंकि" यदि आप न होते तो ये जीवन बहता कैसे"
आशिर्वाद दीजिए कि आध्यात्मिक साक्षात्कार के पथ पर दृढ़तापूर्वक सेवा करती रहूँ और कृष्ण प्रेम पा सकूँ
श्रील प्रभुपाद की जय। श्रील गुरुदेव की जय।
आपकी आध्यात्मिक पुत्री,
रतिमयी रेनूका देवी दासी
दीक्षित शिष्या,मुंबई जुहू।