हरे कृष्ण
मेरे प्रिय गुरुपिता
आपके चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम
नमः ॐ विष्णु पादय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले ।
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने ॥
नमः आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने ।
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तारिने
श्रील प्रभुपाद की जय! श्रील गुरुदेव की जय! आपके व्यास पूजा (जन्म दिवस) महामहोत्सव की जय!
गुरुमहाराज आप कैसे हैं । आप का कोटि कोटि आभार की आपने मुझे अपने चरणों में स्थान दिया । पिछले साल मैंने आप से विनती की थी कि मेरी बाल उत्सव कक्षा नहीं शुरू हो पा रही, आप को बताते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है कि अब क्लास शुरू हो गया । आप का कोटि कोटि आभार । आप ही मुझ अनाथ के दीनानाथ है गुरुमहाराज ।
मेरी बड़ी बेटी वैष्णवी की 10th परीक्षा चल रही है । उसके प्री बोर्ड अच्छे नहीं गये । थोड़ा डरी हुईं है । आप से विनती है की आप उसपर अपनी कृपा बरसाये । सुमेधा और मुकुंद ठीक है ।
गुरूमहाराज मुझे हमेशा यह डर लगता रहता है कि मेरी सेवा ठीक से कर पा रही हूँ भी या नहीं । क्योंकि अभी तक भक्ति शास्त्री पूरा भी नहीं हो पाया । मुझे आशीर्वाद दीजिए की मैं कर पाऊ । कभी कभी लगता है कि मैं जो याद कर रही हूँ सब भूल रहा है । स्लो जप करने पर दिमाग़ कुछ सोचने लगता है तो ज़ोर से बोलकर करती हूँ । पर सही हो रहा है या नहीं, कब मैं पूरी माला बिना कुछ और सोचे कर पाऊँगी । जब सभी को देखती हूँ की वो कितनी सेवाए कर रहे है । मैं तो कुछ भी नहीं कर पा रही । पर मुझे करना है गुरुमहाराज।
आप मुझे आशीर्वाद और अपनी दया प्रदान कीजिए कि मैं जप, reading, सेवा और भगवानजी के लिए भोग अच्छे से बना पाऊ । हमेशा कुछ ना कुछ शेष रह जाता है ।
आप का कोटि कोटि प्रणाम
आपकी आध्यात्मिक पुत्री
प्रीतिवर्धिनी तुलसी देवी दासी