Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Gaurāṅgī Kṛṣṇa Sevinī devī dāsī (Ajmer, Rajasthan - India)

नाम ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-कथा
श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने
नाम आचार्यपादाय निताई-कृपा-प्रदायिने
गौर-कथा-धाम-दया नागर-ग्राम-तारिणी

नाम ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-कथा
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामीन्न इति नामिने
नमस् ते सरस्वते देवे गौरवाणीप्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादी-पाश्चत्य-देश-तारिणी

गुरु महाराज मैं एक पतित आत्मा हूं मैं अपने आपको एक नाली के कीड़े के समान मानती हूं क्योंकि इस जन्म में और पिछले जन्म में पता नहीं कितने पाप करके आ रही हूं फिर भी गुरु महाराज आपने मुझे कृपा पूर्वक स्वीकार कर लिया । मुझ जैसी पतित आत्मा पर अपने दया करी गुरु महाराज । आप बहुत दयालु हो । जब मैंने सत्यभामा साध्वी माता जी से आपके बारे में सुना तो मेरे मन में यही भाव था कि मुझे आप ही से दीक्षा लेनी है। लेकिन मुझे ऐसे भी लगा कि इतने बड़े गुरु महाराज प्रभुपाद के शिष्य मुझे क्या ही दीक्षा देंगे । लेकिन जब मैं पहली बार मायापुर आई और आपके दर्शन हुए तो मेरे मन के सारे संशय मिट गए और मुझे पूरा विश्वास हो गया कि आप ही मेरे अध्यात्मिक पिता हैं। मैं प्रार्थना करने लगी और गुरु महाराज आप इतने दयालु हो कि आपने मेरी प्रार्थना सुनी और श्रीपाद राधा पति गोपीनाथ प्रभु के सहयोग से मेरा शेल्टर मायापुरधाम में संपन्न हुआ। और मेरी दीक्षा वृंदावन में हुई ।

जब मेरी दीक्षा होने वाली थी गुरुदेव तब मुझे बहुत डर था क्योंकि मुझे कुछ नहीं आता था और मैं सोच रही थी कि अगर वहां सवाल पूछेंगे तो मैं क्या जवाब दूंगी । मेरी दीक्षा के तीन रात पहले मैं तनाव से सो नहीं पाई और पूरी रात आपका स्मरण कर रही थी। मैं प्रार्थना कर रही थी गुरु महाराज मुझ जैसी पतित आत्मा को स्वीकार कर लेना और गुरु महाराज ने मेरी प्रार्थना सुनी और मुझे स्वीकार किया. गुरू महाराज आप बहुत दयालु है । आप सभी की हर प्रार्थना सुनते हैं और मेरी यह प्रार्थना है कि इस माया के भौतिक संसार से मुझे हमेशा बचा कर रखना । मुझ पर कृपा करना गुरुदेव कि मैं आपकी बहुत बहुत सेवा कर सकू। गुरु महाराज आपसे मैंने चैतन्य महाप्रभु के बारे में सुना । मैं चैतन्य महाप्रभु के बारे में जानती नहीं थी । मुझे तो पता भी नहीं था, और अब मैं अपने घर में आपकी कृपा से श्री श्री गौर निताई के विग्रह लेकर आना चाहती हूं। अब गौर निताई से मुझे बहुत प्रेम अनुभव होता है। गुरू महाराज मेरे सर में या कभी पेट में दर्द होता है तो मैं सोचती हूं आज गीता नहीं पढ़ूंगी लेकिन जब आप को याद करती हूं तो सोचती हूं कि आप कितने कष्ट में है फिर भी आप 5 से 6 घंटे एक स्थान पर बैठकर आप बहुत दयालु हो आपको देखकर यही भाव आता है कि इन्हें कृष्ण ने भेजा है मेरी जैसी पतित आत्मा का उद्धार करने के लिए.

हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.

हरे कृष्ण

दंडवत प्रणाम गुरु महाराज

गौरंगी कृष्ण सेवनी देवी दासी

अजमेर, राजस्थान, भारत.

(दीक्षित भक्त)