आदरणीय गुरू महाराज सादर प्रणाम. ओम नमः विष्णू पादाय कृष्ण पृष्ठाय भुतले, श्रीमते जयपताका स्वामीने इती नमिने, नमः आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायीने गौर कथा धामदाय नागर ग्राम तारीने. आदरणीय गुरू महाराज सादर प्रणाम. मुझे दीक्षा लेके अभी 1 साल हुआ है, लेकीन बहुत अच्छा लग रहा है. आपकी गुरू कृपा से मैंne अपने घर मे गौर नीताई की स्थापना की है. घर मे सब चार नियम पालन करते है, अभी मेरे पती भी दीक्षा लेने जा रहे है. आदरणीय गुरू महाराज आपको देखके बहुत उत्साह आता है, इतनी शारीरिक तकलीफ होणे पर भी आपकी जिद्द बहोत उत्साह देती है. इतना शारीरिक व्याधी होणे पर भी आप का हमारे प्रती class लेके संदेश देना. देश विदेश जाके प्रचार करना हमे प्रेरणा देता है. आपको इस व्यास पूजा की अवसर पर बहुत बहुत शुभ कामनाए. आपका आशीर्वाद, आपकी शिक्षा, आपका संदेश हमेशा आदरणीय रहेगा. जय श्री जयपताका स्वामी महाराज की जय. जय श्रील प्रभूपाद की जय.
From Sulakṣana Kalyaṇī Devī Dāsī (dīkṣā)