Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Rashmi Bajaj (Jaipur - India)

गुरुवर के चरण कमलों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम

श्रील प्रभुपाद जी की जय

गुरु गौरांग की जय

व्यास पूजा महा महोत्सव की जय

नमो ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने
नमो आचार्यपादाय निताई-कृपा-प्रदायिने
गौर-कथा-धाम-दया नागर-ग्राम-तारिणे

नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामीन्न इति नामिने
नमस् ते सरस्वते देवे गौरवाणीप्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादी-पाश्चत्य-देश-तारिणे

आदरणीय गुरु महाराज मेरे परिवार मैं कृष्ण भक्त नहीं है । पर मुझे हमेशा से कृष्ण भक्ति के प्रति लगाव रहा है ।

मैं अपने परिवार के साथ सभी देवी देवताओं की पूजा किया करती थी पर मेरा मन संतुष्ट नहीं होता था ।इसीलिए मैं कृष्ण भक्ति का मार्ग खोज रही थी, तभी मेरी मुलाक़ात आपकी प्रिय शिष्य रतिश्रेष्ठ केशवी माताजी से मिलने का सौभाग्य मिला और उन्होंने मुझे सत्यभामा साध्वी माताजी के गीता के क्रैश कोर्स से जोड़ा, और उसके बाद मैंने अपने अंदर एक अलग अनुभव और कृष्ण प्रेम महसूस किया ।

फिर उनके अनुभवों से आपका परिचय हुआ और मेरे अंदर आपके प्रति गुरु भावना उत्पन्न हुई । मायपुर पहुँचते ही मुझे ऐसा लगा की मैं अपने घर आ गई, और जब आपके दर्शन हुए और आपका आशीर्वाद मिला, तब ऐसा अनुभव हुआ जो मैं शब्दों मैं बयान नहीं कर सकती ।

आप इतनी कठिन शारीरिक अवस्था मैं भी प्रचार करते रहते है, और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते रहते है । जिस प्रकार गिलहरी ने राम सेतु बनाने मैं अपना सहयोग दिया, उसी प्रकार आप मुझे अपना आशीर्वाद दे कि मैं भी प्रचार मैं अपना अधिक से अधिक सहयोग दे सकु ।

मैं मन से आपको अपना गुरु मान चुकी हूँ । और आपसे दीक्षा लेने की इच्छुक हूँ।

अब मैं अपना जीवन आपके चरणों मैं समर्पित करती हूँ ।

आपकी कृपा की आकांक्षी

आपकी आध्यात्मिक पुत्री रश्मि बजाज

किशनगढ़, राजस्थान