Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Sagar Suthar (Bangalore - India)

नामा ॐ विष्णु पढ़ाया कृष्ण प्रास्तता भूतले
श्रीमते जयपतक स्वामिन इतिनामिन
नमो आचार्यपदया निताई कृपा प्रदायनी
गौरा कथा दमा दया नगर ग्राम तरीने

नामा ॐ विष्णु पढ़ाया कृष्ण प्रास्तता भूतले श्रीमते
भागतीवेदांता स्वामिन इतिनामिन
नामस्ते सरस्वती देवी गौरा वाणी प्रचाररीने नीर विशेष
सुनाया वादी पाश्चात्य देश तरिने

जय श्री कृष्णा चैतन्य प्रभु नित्यानंद
श्री अद्वैथ्य गढ़ाधर श्रीवास आदि गौर भक्त वृंदा

(हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे)

मेरा नाम सागर है और में बैंगलोर से हु

गुरुमहराज जयपतक स्वामी जी आप मेरे लिए बोहूत बोहुत पूजिन्य और बोहोत प्रेरणा दायक है आपकी आपार कृपा से अभी तक में जी रहा हु और बोहोत सारे कास्ट देखे पहले इस्कॉन आने से पहले हमेशा दुख के रहता था परंतु जब आपके बारे में सुना तो और आपके बारे में जानने का और उत्सुकता हुई और कृष्ण ने सुन ली तो सबसे पहले मेने एक मंदिर के ओपनिंग में आपको स्वयं दर्शन किए आपके और आपके लेने एयरपोर्ट आए थे लेने तब आपकी सेवा करने का अवसर मिला मुझे उस समय से में थोड़ा और सीरियस हुआ भक्ति में और में प्रार्थना करता हु की आप एक दम से सही स्वस्त हो जाए और मार्गदर्शन कीजिए आपका एक... छोटा सा भक्त...