Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2024

Latha Khimci (Ajmer, Rajasthan - India)

मेरे प्रिय गुरु महा राज

कृपया आपके कमल रूपी चरणों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम स्वीकार करें।

श्रील प्रभुपाद की जय हो!!!

गुरु व गौरांग की जय!!!

व्यास पूजा महामहोत्सव की जय!!!

नमो ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने
नमो आचार्यपादाय निताई-कृपा-प्रदायिने
गौर-कथा-धाम-दया नागर-ग्राम-तारिणे

नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामीन्न इति नामिने
नमस् ते सरस्वते देवे गौरवाणीप्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादी-पाश्चत्य-देश-तारिणे

मैं आज अपने आध्यात्मिक पिता के शुभ प्राकट्य दिवस पर भगवान गौरांग व नित्यानंद से प्रार्थना करती हूं कि वह सदा सर्वदा हमारे गुरु महाराज की रक्षा करें व उन्हें भौतिक रूप से स्वस्थ रखें।

गुरु महाराज मैं तो भौतिक संसार में आहार निद्रा भय मैथुन जैसे निकृष्ट कार्यों में लिप्त पशुवत जीवन जी रही थी । किंतु श्रीमान राधा पति गोपीनाथ प्रभु तथा सत्यभामा साध्वी माताजी जैसे वैष्णवों का सानिध्य प्राप्त होने से एक पतिता आपकी शिष्य बन पाई।

सत्यभामा साध्वी माताजी ने हमें कक्षाओं में समझाया कि गुरु तत्व क्या है, गुरु बनाना क्यों आवश्यक है उनके प्रोत्साहन व आपकी अहेतुकी कृपा से लता दासी बन गई। आज भी जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो अपने भाग्य पर भरोसा नहीं होता।

आपकी सभी शिष्यों से मैंने सुना था कि गुरु महाराज बहुत अधिक दयालु हैं यह सुनकर जब पहली बार श्री वृन्दावन धाम आई तो वृंदावन की धरती पर कदम रखते ही आपका आश्रय प्राप्त करने के लिए मेरी आंखों से आंसू बहने लगे। मैंने श्री श्री राधा माधव से प्रार्थना करी कि गुरु महाराज मुझे अपने आश्रय में ले लें और आपने कब किसी शरणागत को ठुकराया है!! आपकी शरण में आकर मैं धन्य हो गई गुरु महाराज।

उसके बाद जीवन ही परिवर्तित हो गया। एक लगन लग गई कि सबसे पहले उठकर अपनी 16 माला करनी है उसके बाद दुनिया के दूसरे काम करने हैं। यूं आश्रय होने में हमें काफी संघर्ष करना पड़ा। मैं उसे समय अत्यधिक व्याकुल बस फिर केवल आप ही को याद करते हुए नैया पार लग गई । आप बहुत दयालु है गुरु महा राज

गुरु महाराज अपनी पतित पुत्री पर इतनी कृपा बनाए रखिएगा कि मैं कभी भी आपकी सेवा व भगवान की भक्ति मैं गिरु नहीं

गुरु महाराज आपने प्रभुपाद के निर्देशों के पालन हेतु अपना जीवन समर्पित किया है । गुरु महाराज मैं भी आपको वचन देती हूं कि आजीवन आपके बताएं निर्देशों का पालन करने का प्रयास करूंगी। अभी मैं टीओवीपी की सेवा करती हूं व अपने परिवारजन व सगे संबंधी को भी इस सेवा में नियोजित करने का प्रयास करती हूं । यह केवल आपकी कृपा से संभव हो सका है। गुरु महाराज मैं भगवान श्री कृष्ण व श्रील प्रभुपाद का धन्यवाद करती हूं जिनके कारण इक बद्ध जीवात्मा को उसके आध्यात्मिक पिता की शरण प्राप्त हुई।

आपकी तुच्छ व अयोग्य पुत्री

लता खिंची Ajmer (Rajsthan)