ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकया ।
चक्षुरुन्मीलितं येन तस्मै श्रीगुरुवे नम: ।।
नाम ॐ विष्णु-पादय कृष्ण-प्रेष्ठय भू-तले
श्रीमते भक्तिवेदांत-स्वामी इति नामिने
नमस ते सारस्वते देवे गौर-वाणी-प्रचारिणे
निर्विशेष-शून्यवादी-पश्चात्य-देश-तरीने
नम ॐ विष्णु-पादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भू-तले
श्रीमते जयपताका-स्वामी इति नामिने
नमो आचार्यपादाय निताई-कृप-प्रदायिन
गौर-कथा धमाध्याय नगर-ग्राम तारिने
श्रीला प्रभुपाद की जय।
प. पु. श्रीला जयपताका स्वामी गुरू महाराज आपके चरणकमलों में दंडवत प्रणाम ।
प. पु. जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय।
श्रील गुरु महाराज आपके व्यासपुजा महामहोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हरे कृष्णा गुरू महाराज आपके व्यासपूजा के महोत्सव के अवसर पर मेरी यह दुसरी शब्दांजलि है कृपा करके स्वीकार करें। श्रीला गुरुमहाराज जब से आप मेरे जीवन में आए हैं, ऐसा लगता हैं मानो साक्षद नित्यानंद प्रभु जीवन में आ गए हैं।
jaya prema bhakti-data-pataka tomara
uttama adhama kichhu na kaila vicāra
जिस प्रकार इस सुंदर से भजन में कहा गया है कि नित्यानंद प्रभु के पास एक ऐसा पताका हैं जो सभी को प्रेम भक्ति और devotinal सर्विस देते हैं बिना यह सोचे समझे कि वो उत्तम है या अधम। तो मेरे जीवन में वो नित्यानंद प्रभु के पताका आप ही हैं, श्रीला जयपताका स्वामी गुरु महाराज। आप कभी यह नहीं देखते कि हम योग्य हैं या अयोग्य आप बस हमें अपना लेते हैं। आप सभी जीवों के प्रति अपनी करुणा दिखाते हैं। और उसी तरह आप ने वही करुणा इस बधजीव को भी दी हैं। गुरु महराज जिस तरह आप श्रीला प्रभुपद जी के आदेशों का पालन कर रहे है उन्हे पूरी तरह से पूरा करने का प्रयत्न कर रहे हैं मैने आज तक ऐसा कोई नहीं देखा ना चाहते हुए भी इस जगत में रह रहे हैं ताकि आप उनके आदेशों को पूरा कर सके और हम जैसे बधजीवो को तार सके। मैं प्राथना करती हूं कि आप इसी तरह प्रभुपाद के आदेशों को पुरा करते रहे।
गुरु महराज मुझे आप से shelter लिए एक वर्ष से ज्यादा हो गया तब से मैं प्रयतन्न कर रही हूं कि मैं अपनी साधना ओर अच्छे से भी कर पाऊं। मैंने इस वर्ष आपकी कृपा से 6 भगवत गीता का वितरण किया और आगे भी करने का प्रयत्न करती रहूंगी।
गुरु महराज आप के अच्छे स्वस्थ के लिए मैं प्रतिदिन 2 माला और 4 तुलसी परिक्रमा भी करती हूं।
यस्य प्रसादद भगवत-प्रसादो
यस्यप्रसादन न गतिः कुतो पि
ध्यान स्तवम्स तस्य यशस त्रि-संध्यां
वंदे गुरोह श्री-चरणरविंदम
आध्यात्मिक गुरु की कृपा से कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आध्यात्मिक गुरु की कृपा के बिना कोई भी उन्नति नहीं कर सकता है। इसलिए मुझे हमेशा आध्यात्मिक गुरु का स्मरण और स्तुति करनी चाहिए। मुझे दिन में कम से कम तीन बार अपने आध्यात्मिक गुरु के चरण कमलों में अपना सम्मानपूर्वक प्रणाम करना चाहिए।
मैं श्री श्री राधामधाव, गौर निताई और श्रीला प्रभूपाद से यहीं प्रार्थना करती हूं की वो मेरे प्रिय गुरुदेव को हमेशा स्वस्थ रखें ।
आपकी तुच्छ शिष्या
संतोषी नेगी (आश्रित)