Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Kālindī Kṛṣṇasevinī Dāsī (Ghaziabad - India)

नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्णप्रेष्ठाय भूतले,
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्यपदाय निताई-कृपाप्रदायिने,
गौरकथा-धामधाय नगरग्राम-तारिणे।

**प्रिय गुरु महाराज,** 

आपकी 76वीं व्यास पूजा के इस पावन अवसर पर, हम आपके दिव्य चरण कमलों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। श्रील प्रभुपाद के मिशन के प्रति आपकी अटूट भक्ति, निस्वार्थ सेवा और अटूट प्रतिबद्धता का जीवन हम सभी को प्रेरित और मार्गदर्शन करता रहता है। 

भगवान चैतन्य के संदेश को फैलाने में आपकी असीम दया, अंतहीन उत्साह और अथक समर्पण ने दुनिया भर में अनगिनत आत्माओं के जीवन को छुआ है। श्रील प्रभुपाद के निर्देशों को पूरा करने में आपके दयालु मार्गदर्शन और अडिग दृढ़ संकल्प के लिए हम हमेशा आभारी हैं। 

इस विशेष दिन पर, हम भगवान कृष्ण से प्रार्थना करते हैं कि वे आपको असीमित स्वास्थ्य, शक्ति और आध्यात्मिक आनंद प्रदान करें ताकि आप हमें शुद्ध भक्ति के मार्ग पर आगे बढ़ाते रहें। 

**76वीं व्यास पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं! आपकी दिव्य उपस्थिति हमेशा हमारे जीवन को प्रकाशित करती रहे!**

आपका विनम्र सेवक,
(कालिंदी कृष्ण सैविनी देवी दासी)