गुरु महाराज श्री जै पताका स्वामी जी महाराज
नमो ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दया नगर ग्राम तरिणे"
मै एक ब्राह्मण परिवार में जन्मा,जिसमें जन्म के बाद बहुत से संबंध प्राप्त हुए उनमें से एक संबंध परंपरागत गुरु का भी मिला।विवाहपरांत मुझे अपने माता पिता से निर्देश मिला कि "मुझे अब अपने परंपरागत(पुस्तैनी)गुरु से मंत्र(दीक्षा) ले लेनी चाहिए।"मेरा इस प्रकार के दीक्षा से वैचारिक मतभेद था।मै ऐसे गुरु से दीक्षा लेना चाह रहा था जो प्रामाणिक गुरु हो।मै प्रामाणिक गुरु की शरण ग्रहण करना चाह रहा था।मै प्रामाणिक गुरु की तलाश करता रहा,अंततः मेरी खोज अपने उम्र के 48 वर्ष की आयु में प्राप्त हुआ।मेरे एक बचपन के मित्र जो कि दीक्षित वैष्णव भक्त है उनके द्वारा गुरु महिमा सुना।और मेरी प्रामाणिक गुरु की खोज तब पूरी होती दिखी जब मैं पहली बार अपने शिक्षा गुरु श्री अमृतेश प्रभु जी का पहला लेक्चर श्रवण किया।इसके बाद मुझे लगा कि मुझ जैसे पतित को एक प्रामाणिक गुरु का आश्रय मिल सकता है।मै आप से प्रत्यक्ष तो नहीं मिला हु लेकिन आप का पावन छवि हमारे मन मंदिर में सर्वथा व्याप्त रहता है।श्रील प्रभुपाद प्रभु जी तो अपने गुरु से प्रत्यक्ष मिल चुके थे,और वो लगभग 10 वर्षों तक भक्तिशिद्धांत सरस्वती ठाकुर जी महाराज को मन ही मन में अपना गुरु स्वीकार कर चुके थे,और उनकी दीक्षा 10 वर्ष बाद हुई।लेकिन मैं आप से मिला नहीं हु,फिर मैं आप से दीक्षा लेने चाहता हु।हालांकि मैं पतित, अधम, काम, क्रोध, लोभ से ग्रस्त हु।फिर भी मैं आप को मन ,बुद्धि आत्मा से आप को गुरु स्वीकार कर लिया हु।मै जनता हु कि आप उदार और पतितपावन हो,हमारी विसंगति को आप दूर करने में सक्षम हो।
आप में वो सब पात्रता है जो कि एक प्रामाणिक गुरु में होनी चाहिए। जैसे कि गुरु अपने विवेचना तथा तर्क द्वारा शास्त्र के निष्कर्ष से अवगत होना चाहिए और हम जैसे को आप शास्त्र से अवगत करा सकते हो।आप हो जो हमें हमारी जीवन की समस्याओं को हल कर सकते हो।आप ऐसे महापुरुष है जो अपने समस्त सांसारिक कामनाओं का त्याग कर के भगवान कृष्ण की शरणागति ले चुके हैं।आप शत प्रतिशत कृष्णभावनाभावित है।आप पतितपावन हो।आप करुणा के सागर हो।आप हम जैसे बद्ध जीवो के उद्धार के लिए भगवान के प्रतिनिधि बन के अवतार लिए है।आप हम सब जीवात्माओं को अपने शाश्वत माता पिता(भगवान श्री कृष्ण और राधारानी) के पास मिलवाने के लिए अवतार लिए है।आप ही हो जो इस भौतिक संसार रूपी दावानील से आप ही हो जो हमें बचा सकते हो।आप हमे अपने शाश्वत घर गोलोकधाम पहुंचा सकते हो।बिना आप के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के हम भगवान श्री कृष्ण और राधारानी की कृपा प्राप्त नहीं कर सकते।बिना आप के आशीर्वाद से हम माया के प्रकोप से नहीं बच सकते है।हमे मुक्त जीव आप ही बना सकते हो।
हालांकि मैं आप के दीक्षा लेने की योग्यता नहीं रखता फिर भी मैं आप से प्रार्थना करता हु कि आप मुझे दीक्षित कर के इस पतित का उद्धार करिएगा।
आप के पावन चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।आप पतितपावन हो,।हम से कोई त्रुटि हुई होगी तो क्षमा करिएगा।इस पतित पर अपनी अहेतुकी कृपा बनाए रखियेगा।यह पतित भगवान कृष्ण और राधारानी से प्रार्थना करता है कि हम में अगर थोड़ी सी भी सुकृति होगी तो प्रभु मेरी यह प्रार्थना स्वीकार करेंगे,कि आप को और हमारे हमारे शिक्षा गुरु को स्वस्थ,प्रसन्न और दीर्घायु जीवन प्रदान करे।
Your Humble Servants,
रविकेश त्रिपाठी/नमिता त्रिपाठी/प्रखर मणि/प्रत्यूष