हरे कृष्णा गुरु महाराज । आपके चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।
ये आपकी अहेतुकी कृपा है की आपने मुझ जैसे एक बध जीव को स्वीकार किया है। यह आपकी ही कृपा है कि मुझ जैसा पतित माया के प्रभाव में रहने वाले को वैष्णव समाज से जोड़ा हालांकि मैं इस लायक नहीं था मुझे इस बात की अत्यधिक खुशी है कि मेरे गुरु महाराज वर्तमान समय के विश्व के सबसे शक्तिशाली आध्यात्मिक गुरु हैं। आपने श्रीला प्रभुपाद के मिशन को पूरा करने के लिए हर क्षेत्र में विजय पताका फहराया है, चाहे वो TOVP का निर्माण कार्य हो, भक्तों को दीक्षा देने का संकल्प, बंगाल की हर विपत्ति में सेवा। इसीलिए आप को भारत ने हिंदू रत्न के खिताब से सम्मानित किया है। आप सच में ही चैतन्य महाप्रभु के कृपा प्रदान करने वाले पार्षद है।
आपका प्रभुपाद के प्रति समर्पण पूरी दुनिया में एक मिसाल है। आपने सब कुछ इतनी जल्दी स्वीकार कर लिया (भक्ति, ब्रह्मचर्य, दीक्षा, सन्यास)वो भी बिना किसी कंडीशन के। आपने अपने शरीर की परवाह किए बिना पूरी दुनिया में अध्यात्म का संदेश पहुंचाया ।
आपकी वचनबद्धता को मेरा कोटि कोटि नमन है लेकिन मुझे इस बात का खेद है की मैं आपकी सेवा नही कर पा रहा हूं। आपकी अहेतुकी कृपा की अभिलाषा करते हुए मैं आपसे क्षमा याचना करता हूं कि मैं एक अच्छा भक्त बनने की कोशिश हमेशा करता रहूंगा।
मैं नरसिंह भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा ही स्वस्थ बने रहें और और चैतन्य महाप्रभु की वाणी को हम तक पहुंचा सकें। जिससे हम जैसे पतित जीवों का उद्धार हो सके।
आपका दास
अजीतात्मा मधुसूदन दस