नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे"
गुरू महाराज जी के चरण कमलों में मेरा कोटि कोटि पंचांग प्रणाम
हमारे शिक्षा गुरु ओर भक्तों की कृपा से मैं अपनी टूटी हुई वाणी से अपने गुरू महाराज जी के बारे में अपना पर्सनल रियलाइजेशन और गुणगान करने की कोशिश कर रही हुं। कुछ भी गलती हो तो कृपा मुझे माफ करना।
गुरू परंपरा में जुड़ने से पहले मुझे गुरू और गुरू परंपरा के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं था और हमारे मन में गुरु के बारे में बहुत सारी गलत छवि बनी हुई थी लेकिन जब हम इस्कॉन से जुड़े तो पता चला कि गुरु की जीवन में क्या इंपॉर्टेंस है।
इस्कॉन में जब मैं जुड़ी थी तो मेरी भक्ति में एंट्री guru Maharaj ji ke आशीर्वाद se hi hui or humare guru Maharaj Ji itne कृपालु or पतित ka उधार krne wale jo me apne apko dekhti hu to pta chalta hai ki mere guru mharaj ji kitne dyalu hai.
Main jab b guru mharaj ji ko dekhti hu to ye sochti hu ki guru mharaj ji hume bhakti me पग पग पे हमारे लिए प्रेरणा प्रदान करते है।
गुरू महाराज जी हमेशा हमें अपने आचरण से हमें भक्ति के सारे चरण सीखते है। कि किसी भी कंडीशन में भक्ति कैसे करनी है, प्रचार कैसे करना है, भक्तों के साथ कैसे व्यवहार करना है, प्रसादम कैसे लेना है हर एक चीज हम अपने गुरू के अंदर देखते है। मैं अपने गुरू महाराज जी के चरणों में प्रार्थना करती हूं कि मैं में चाहे किसी ने स्थिति में हो गुरु देव मेरे अंदर b एक कण ही गुरु भक्ति आए जैसी आप के अंदर अपने गुरू महाराज जी के लिए है।
गुरू महाराज जी मैं भी ये जीवन अपने गुरू और भक्तों की सेवा m लगाना चाहती हूं please Guru maharaj ji muje आशीर्वाद de me b preaching or bhakto ki sewa kru jab tak शरीर में प्राण है और जो b प्रोमिस mane apko diksha ke time diye the wo b complete kru
Guru Maharaj Ji ye sab krne ka बल muje apse hi mile ga गुरु महाराज जी अपनी पुत्री पर कृपा करो कि कंडीशन कुछ b हो bus आपके चरण कमलों को अपने हृदय में धारण करूं और भक्ति में आगे बढ़ू अपने परिवार के साथ।
गुरू महाराज जी मेरे दिल की एक इच्छा है कि मैं एक बार अपने आध्यात्मिक पिता की सेवा करना चाहती हूँ।
मैं भगवान राधा माधव नरसिंह भगवान गौर निताई और समस्त गुरु परंपरा के चरनो में प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहे और दीर्घ आयु हो।।
गुरू महाराज के चरण कमलों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
Your Humble Servant,
Sundarāṅgī Vṛndā Devī Dāsī