मेरे प्रिय गुरु महाराज,
आपके चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
आपकी अहेतुकी कृपा से मुझे इतना बड़ा वैष्णव परिवार मिला ये मेरा सौभाग्य है। मुझे भक्तों के माध्यम से पता चला कि अपने कृष्ण भावनामृत का पश्चिम देशों में प्रचार करने के लिए बहुत ज्यादा त्याग करना पड़ा। श्रीला प्रभुपाद जी भी आपको गौर निताई के अंतरंगा पार्षद मानते थे। इसीलिए आपने अपना सब कुछ त्याग कर के मुझ जैसे बध जीव पर भगवान नित्यानंद की अहेतुकी कृपा प्रदान करने के लिए मायापुर में आए और हमारे पापों का शमन करके दीक्षा प्रदान की।
आपको श्रीला प्रभुपाद का जो भी आदेश प्राप्त हुआ उसको अपने तन्मयता से निभाया। आपका tovp के निर्माण कार्य में अद्भुत योगदान पूरी दुनिया के लिए मिसाल है। आप ने कभी भी प्रभुपाद के पैसे को व्यर्थ नहीं खर्च होने दिया। आपके शरीर पे हुए अघात कभी भी आपके प्रचार कार्य में बाधा नहीं बन सके। यही मेरे लिए सबसे बड़ा प्रेरणा श्रोत है।
मैं नरसिंह भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें ।
हरे कृष्णा
अनंत लीला गौरांगी देवी दासी