नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे"
गुरू महाराज जी के चरण कमलों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम्
परम पूजनीय गुरु महाराज आपकी कृपा के विषय में बताने की मेरी कोई योग्यता नहीं है क्योंकि आप अति कृपालु हैं और आपकी कृपा की वजह से ही मुझ जैसे अयोग्य पतितं पतित, अज्ञानी, ढोंगी ,भौतिकता में पड़ा जीवात्मा जिसे अध्यात्म का अ तक नहीं पता था, इस मानव जीवन का उद्देश्य नहीं पता था, भगवान कौन है यह तक नहीं पता था, भक्ति क्या होती है उसके बारे में कुछ नहीं पता था, तो आज जो भी मुझे भक्ति के पर मार्ग प्राप्त हुआ है यह सब आपकी अहैतुकी कृपा है अन्यथा मैं किसी भी दशा में इस कृपा के योग्य नहीं था जैसे भगवान चैतन्य महाप्रभु एवं नित्यानंद प्रभु अपने इस करुणावतार में योग्य अयोग्य की परवाह न करते हुए सभी जीवात्मा पर अपनी अहैतुकी कृपा बरसाते हैं इस प्रकार आपका मुझ पतित पर अहैतुकी
कृपा है इसके लिए मैं आपके चरण कमलों में बार-बार दंडवत प्रणाम करता हूं।
आप ऐसे शारीरिक अवस्था में भी मुझ जैसे पतितों के ऊपर निरंतर अपनी कृपा बरसा रहे हैं इतनी मुश्किलों के बीच भी आप अपने गुरु को दिए हुए वचन का पालन निष्ठा के साथ कर रहे हैं आपके जीवन काल का हर एक क्षण हम सभी के लिए शिक्षा का एक अध्याय हैं।
मुझ जैसा पतित जीवात्मा जो की इतना सारा कृपा प्राप्त करने के बाद भी भक्ति के क्षेत्र में कुछ भी प्रगति नहीं कर पा रहा है इसके लिए मैं स्वयं दोषी हूं इसके लिए आपके चरण कमल में मेरी क्षमा प्रार्थना है अतः आपके चरण कमल में मेरी यही प्रार्थना है कि मैं आपके दिए हुए दिशा निर्देशों का ठीक ढंग से पालन कर पाऊं तथा प्रभुपाद जी के मिशन में कुछ सहयोग करने योग्य बन पाऊं ऐसा आशीर्वाद प्रदान करें।
मैं भगवान राधा श्याम सुंदर,नृसिंह भगवान ,गौर निताई और समस्त गुरु परंपरा के चरणों में प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहे और दीर्घायु हो।।
गुरू महाराज के चरण कमलों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
आपका तुच्छ दास
मुकुंद प्रमेश दास