हरे कृष्ण गुरू महाराज आपके चरनों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
गुरू महाराज मैं बहुत भाग्य शाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक गुरू हैं क्योकि आप स्वय बहुत शारिरिक कष्ट सहते हुए भी मुझ जैसे बद्ध जीव का उद्धार करने के लिए इस धराधाम में हैं और अपने गुरू की आग्या और उनके मिशन को पूरे विश्व में फैलाने में अग्रणी रहे हें,गुरू महाराज आपकी दया और कृपा हमें हमेशा योही प्राप्त होती रहे।
आपके चरणों मे कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
भावेशवरी व्रजपिया देवी दासी