हरे कृष्ण,
गुरु महाराज आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि प्रणाम
श्रील प्रभुपाद की जय गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज आप इतने सारे शारीरिक कष्टो के बावजूद भी श्रील प्रभुपाद के कृष्णभावना अमृत आंदोलन का प्रचार कर रहे हैं | गुरु महाराज मैं नरसिंह भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और श्रील प्रभुपाद के आंदोलन का प्रचार देश-विदेश में इसी तरह करते रहे |
गुरु महाराज आपने मेरे जीवन में बहुत बदलाव लाए है| आप अपनी कृपा हम पर सदैव बनाए रखे | महाराज मैं आज तक आपसे मिल नहीं पाई हूं | कृपा करके आप मुझे अपने साक्षात दर्शन दे| मुझ पर कृपा करें की मुझे भक्तों का संग प्राप्त हो| आप मुझे अपना आशीर्वाद दें कि मैं भक्तों की सेवा कर सकूं|
आपकी शिष्या
गौरप्रिया कृपामयी देवी दासी