मैं परम पूज्य गुरु जी महाराज जी के चरणों मे कृतज्ञता अर्पण करता हूं और आपकी अहैतुकी कृपा की अभिलाषा करता हूं।
मेरी गुरु महाराज के बारे में बोलने की कोई भी योग्यता नहीं है फिर भी अपने गुरु महाराज जी का glorification करना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। गुरु तत्व का अर्थ भारी होता है उदाहरण यदि कोई हल्की चीज जो हल्की सी हवा चलने पर भी उड़ जाती है अर्थात पथ भ्रमित हो जाती हैं तो अगर हम इस पर थोड़ा सा भी भार रखते हैं तो हल्के तत्व का स्थिर हो जाना तथा उड़ने की स्थिति दोनों ही कंट्रोल हो जाती है ठीक उसी प्रकार हमारे गुरु महाराज जी का आशीर्वाद हम जैसे तुच्छ व हल्के जीव पर रहेगा तो हमारा पथ भ्रमित होने की कोई भी संभावना नहीं रहती है बल्कि यदि हम अपना मार्ग भी भटक रहे हो तो हमारे पूज्यनीय गुरु महाराज जी के आशीष द्वारा हम हमेशा ही सही आध्यात्मिक मार्ग पर आ जाते हैं यही हमारे गुरु महाराज जी की विशेषता है कि वह अपने शरीर से भी परेशान होने के बावजूद उनकी दया का हम जैसे पतित जीवो पर इतना विशेष स्नेह है कि हम जैसे पतित जीव पर उनकी दया के शाश्वत और पुण्य बल द्वारा ही सही मार्ग पर चलते रहेंगे और हमारे गुरु महाराज जी के उपदेशों का पालन करते हुए यदि चलते रहे तो हमारे गुरु महाराज जी हम(मुझ )जैसे पतित जीव की उंगली पड़कर भगवान के समीप ले जाएंगे इससे हमारे मुक्ति का मार्ग अर्थात गोलोक धाम में जाने का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा गुरु महाराज सभी भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और हमें सद्बुद्धि दें ताकि हम उनके मार्ग पर चलते हुए उनके मिशन को पूर्ण करने में उनका सहयोग कर सके और कृष्णभावना मृत का प्रचार व प्रसार करते रहे।
मैं किसी प्रार्थना करने के योग्य न होते हुए भी
श्री राधा-माधव जी, श्री नरसिंह भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरे गुरु महाराज जी पर अपनी कृपा करें और उनके स्वास्थ्य को बनाए रखें ताकि गुरु महाराज का आशीर्वाद हमें प्राप्त होता रहे और वे हम जैसे जीवों का उद्गार करते रहें।
धन्यवाद!
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे।
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।।
आपके चरणों का पतित सेवक और सभी वैष्णव भक्तों का तुच्छ दास
पतित पावन श्री हरि दास