परम पूज्य गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
नमा ओम विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठा भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने,
नाम आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दया नगर ग्राम तरिणे"
गुरु महाराज मैं पतित से पतित हूं। आप पतित पावन है संसार के सभी पतित आत्माओं को आपने हरि नाम देकर उनके पतित आत्मा का कल्याण किया है।गुरुदेव आप इतने दयाशील है कि आप अपने शिष्य से इतना प्रेम करते हैं कि आप उनके कल्याण के लिए योजना बनाते हैं। गुरुदेव आप अपने गुरु महाराज के आज्ञा को अस्वस्थ रहकर भी पूरा कर रहे हैं।
गुरुदेव आपसे प्रार्थना है कि मुझे आशीर्वाद दीजिए कि आपकी आज्ञा का पालन कर सकूं और कृष्णभावनामृत में योग्य दान दे सकूं।
आपके दासों का दास
सुमंगला माधव दास