नमो ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामीं इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिणे''
हरे कृष्णा गुरु महाराज
दंडवत प्रणाम
मुझ जैसे पतित जीव, आपके बारे में लिखने के लिए पूर्ण रूप से असमर्थ है। न मेरी कोई योग्यता है न मेरी अंदर उतनी श्रद्धा है बस आपकी कृपा से कुछ लिखने का प्रयास कर रही हूं। मुझ जैसे पापी आत्मा को आपने आपके चरण में शरण दिया यही मेरे लिए काफी है। मेरी न तो धाम प्राप्ति की इच्छा है न ईश्वर प्राप्ति की मुझे बस हमेशा आपकी चरण में स्थान मिले यही मेरी इच्छा है। आपकी कृपा से में आज भक्ति करने में समर्थ बनी हूं । अगर आप मेरी जीवन में नहीं आते तो मेरी क्या हालत होती ये में सपने में भी नहीं सोच सकती ।
आपकी हर एक वाणी में प्रभुपाद जी की झलक दिखाई देती है । आपकी गुरु प्रेम तथा गुरु निष्ठा अद्वितीय है जिसकी झलक वैदिक तारामंडल मंदिर (TOVP) से पता चलता है। आपकी इस ७६ वां प्राकट्य दिवस पर में नरसिंह देव से यही प्रार्थना करती हूँ की वो आपको हमेशा स्वस्थ रखें तथा आपके चरण कमल में यही प्रार्थना करती हूँ की आप मुझे इतनी शक्ति प्रदान करें की में आपकी महिमा का प्रचार कर सकूँ। शरीर असुस्थ होने के बाद भी आप जिस प्रकार गुरु और गौरंग की सेवा में खुद को हमेशा नियोजित रखते हैं, मुझ जैसे पापी आत्मा सायद ही कभी उतना सोच पाएगी, करना तो बहुत दूर की बात है। लिखने में बहुत त्रुटि रही होगी आपका दासी समझ कर मुझे क्षमा प्रदान करें। हरे कृष्णा!
आपकी दासानुदासी
सुमुखी वल्लभी देवी दासी