Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Nityāṅgī Padmā Devī Dāsī ( - India)

नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे" 

श्रील गुरू महाराज जी के श्री चरणों में मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम् 
 गुरू महाराज आपके श्री चरण में कोटि-कोटि कृतज्ञता व्यक्त करती हूं कि आपने मुझ जैसे पतित जीव पर अपनी कृपा दृष्टि की और अपने  प्रिय शिष्य और  शुद्ध भक्तअमृतेश कृष्ण दास प्रभु को मेरे जीवन में भेजा जिन्होंने मुझे आपसे मिलाया। गुरु महाराज आप करुणा के सागर हैं आपने मुझे अपनी शिष्या के रूप में स्वीकार किया और मुझे हरी नाम प्रदान किया जो मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है ।   मुझमें आपकी शिष्या बनने की योग्यता नहीं थी लेकिन आपने अपनी करुणा बरसाकर यह संभव किया अन्यथा में आज भी इस भौतिक जीवन के चकाचौंध  में फसी रहती और वही अंधकार का जीवन जी रही होती। आपकी अहैतुकीकृपा से ही मुझे भक्ति का ज्ञान मिला । गुरु महाराज आप अनंत गुणों के सागर हैं कोई भी ऐसा गुण नहीं जो आपमें न हो । गुरु महाराज आपके चरण कमल में यही प्रार्थना है की आप अपनी अहैतुकी कृपा सदा बनाए रहे जिससे मैं भी प्रभुपादजी के मिशन में अपना योगदान दे सकूं और आध्यात्मिक प्रगति कर सकूं और आपके निर्देशों का पालन कर सकूं बिना आपकी कृपा के मैं कुछ भी नहीं कर सकती । गुरु महाराज मेरे अपराधों के लिए मुझे क्षमा करें और मुझ दीन हीन पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें।

हरे कृष्णा गुरु महाराज कोटि कोटि दंडवत प्रणाम

आपकी तुच्छ दासी
नित्यांगी पद्मा  देवी दासी