प्रिय गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम।
गुरु महाराज आपको 76वें प्राकट्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
गुरु महाराज आपके जीवन में अनेक बार ऐसी परिस्थिति आई जहाँ आपका बचना नामुमकिन सा लग रहा था लेकिन हर बार आपने मृत्यु को परास्त किया और मेरे जैसे भौतिक संसार में भटक रहे अनेक जीवात्माओं का उद्धार करने के लिए आपने जीवन धारण किए रखा। आपके शिष्यों की कृपा से, जो निरंतर प्रचार कार्य में लगे रहते हैं, मुझे आपके चरणों में आश्रय मिल पाया।
गुरु महाराज आपका मुख्य लक्ष्य यही रहता है कि कैसे अधिक से अधिक लोगों तक कृष्ण भावनामृत को पहुँचाया जाए। बांग्लादेश में प्रचार करते समय एक बार तो आपको रहने के लिए भी स्थान नहीं था, आप गाय के तबेले में ही रुके और सुबह हैंड पंप के नीचे ही स्नान करके प्रचार के लिए आगे बढ़ गए। आप प्रचार करने के लिए अपनी सुख-सुविधा और खाने- सोने की परवाह भी नहीं करते।
गुरु महाराज आपकी कृपा से मैं अज्ञानता और अंधकार भरे जीवन से बाहर निकल पाई। आपकी कृपा से मुझे भगवान के बारे में सुनना अच्छा लगने लगा है और मैं कृष्ण भावनामृत में प्रसन्न रहती हूं।
गुरु महाराज मैं प्रचार नहीं कर पा रही इसके लिए कृप्या मुझे क्षमा करें। आप जिस तरह अपने गुरु के वचनों को पूरा करने में दृढ़ प्रतिज्ञ हैं, कृप्या मुझे भी आशीर्वाद दें कि मैं भी प्रचार करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ रहूं और भक्तों की सेवा करती रहूं।
आज के इस पवित्र दिन पर मैं श्री राधा माधव, पंचतत्व और नरसिंह भगवान से प्रार्थना करती हूं कि आपका स्वास्थ्य ठीक रहे ताकि आप इसी तरह आध्यात्मिक रूप से सभी को स्वस्थ करते रहें।
आपकी तुच्छ दासी,
Ananditā Jāhnavā Devī Dāsī