नमःऊँ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे
गुरु महाराज जी के चरणो मे मेरा कोटि कोटि दंडवत प्रणाम
गुरु महाराज मेरी कोई योग्यता नही है कि मै आपका गुणगान कर सकू क्योकि मै बहुत ही पतित हूं जो इस भौतिक संसार मे फसी हूं ,पर आज जो भी मुझे भक्ति के मार्ग पर प्राप्त हुआ है ,यह सब आपकी ,प्रभुपाद जी और भगवान कृष्ण की कृपा है,
आपकी कृपा से मुझे हरि नाम मिला, गुरु महाराज आपसे यही प्रार्थना है कि अपनी अहैतुकी कृपा सदा बनाए रहे
मुझ दीन हीन पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखे ।
हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्ण कृष्ण हरे हरे
हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे ।।
आपकी तुच्छ दासी
प्रियंका