Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Nirmalā Harikānta Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्ण गुरु महाराज दंडवत प्रणाम 
श्रील प्रभुपाद की जय
श्रील गुरु महाराज की जय

श्रील जयपताका स्वामी गुरु महाराज में अनगिनत गुण हैं। उनमें से एक गुण ये है कि गुरु महाराज को जब भी प्रभुपाद जी ने कोई आदेश दिया, उन्होंने हमेशा उसको पूरा करने का दृढ़ता से प्रयास किया। प्रभुपाद जी चाहते थे कि मायापुर में एक मंदिर का निर्माण हो, तो उस आदेश का पालन करते हुए वे कलकत्ता से समान लेने स्वयं जाया करते थे। गुरु महाराज के पास गाड़ी की कोई व्यवस्था नहीं थी, परंतु वे तार की गाठों के साथ बस की उपर चढ़के आते थे। गुरु महाराज बताते हैं कि उनको भवन निर्माण के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। परंतु फिर भी गुरु महाराज ने हार नहीं मानी और वे प्रयास में जुटे रहे। 

कुछ समय पहले मेरे स्वास्थ्य की वजह से मेरा आध्यात्मिक जीवन सही नहीं चल रहा था, जो मुझे अच्छा नहीं लग रहा था। मैं गुरु महाराज से अपने आध्यात्मिक जीवन के लिए प्रार्थना करती थी। गुरु महाराज की कृपया से मेरा आध्यात्मिक जीवन पहले से काफी बेहतर है। इसके लिए मैं गुरु महाराज जी का धन्यवाद करना चाहती हूं।

मैं चाहती हु कि मैं गुरु महाराज के मुख से ज्यादा से ज्यादा श्रवण करूं, ताकि मैं अपने आध्यात्मिक जीवन में और प्रगति कर पाऊं, क्योंकि गुरु महाराज जी कहते है कि श्रवण हमारे आध्यात्मिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अंत में मैं नरसिंह देव से यही प्रार्थना करूंगी कि आप हमेशा स्वस्थ बने रहें और इसी तरह हमें अपना मार्गदर्शन देते रहें।

आपकी दासी
निर्मला हरिकांता देवी दासी