हरे कृष्णा गुरु महाराज दंडवत प्रणाम।
श्री प्रभुपाद की जय हो। श्री जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय हो
गुरु महाराज मेरे अंदर कोई योग्यता नहीं है, लेकिन आपने मुझ पतित पर अपनी कृपा दृष्टि की जिससे मैं इस मनुष्य जीवन का लक्ष्य समझ पाया। गुरु महाराज मैं पहले किसी और गुरु से दीक्षित था जो की प्रामाणिक नहीं थे। उसमें कोई नियम नहीं दिए गए थे। चाय लहसुन प्याज सब चलता था, लेकिन आपसे दीक्षा लेने के बाद समझ आया कि बिना नियम और गुरु परंपरा के बिना कोई भक्ति शुरुआत नहीं होती। गुरु महाराज मैं जीवन पर्यंत आभारी रहूंगा कि आपने मुझे अपने शिष्य के रूप में स्वीकार किया। मैं वचन देता हूं कि मैं आपके द्वारा दिए गए आदेशों का निष्ठा से पालन करूंगा और कृष्णा भावना अमृत के प्रचार में पूरा सहयोग करूंगा।
मैं राधा माधव, जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा, महारानी और नरसिंह देव भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और हम आपके आश्रय में रहकर भक्ति करते रहे।
आपका तुच्छ दास
सच्चिदानंद गोपीनाथ दास