प्रिय गुरु महाराज,
आपके चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
श्रील प्रभुपाद की जय हो! श्रील जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय हो!
प्रिय गुरु महाराज, मुझे समझ नहीं आ रहा कि में आपकी कृपया का गुणगान कहा से शुरू करूँ आपकी कृपया असीम है । मैं आपकी हमारे जीवन पर कृपया के बारे में सभी को बताना चाहूँगी की मेरी बेटी का लड़का कुछ दिनों पहले तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया था ।गुरु महाराज की कृपया से उसे होश आ गया है और उसके दिमाग़ की स्तिथि बिल्कुल सही है और हमे गुरु महाराज और कृष्ण भगवान पर पूरा भरोसा है की वो बिल्कुल सही हो जाएगा और पहले की तरह साधारण जीवन जीयेगा।
गुरु महाराज के गुण अत्यंत भावुक कर देने वाले है । उन्होंने अपने जीवन में कितनी कठिनाई के बाद भी प्रभुपाद के मिशन को बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहे है और हम जैसे पतित आत्माओं को भी भक्ति करने का संघर्ष सिखाते है । गुरु महाराज ने सदैव हमारे पाप को भूलकर हमे भक्ति में संलग्न करने की कोशिश की है ।
हम काफ़ी बार जाने अनजाने में आपके चरणों में पाप करते हैं ।मेरी यही प्रार्थना हैं कि आप मुझे माफ करे और अपनी कृपया मुझ पर हमेशा बनाए रखे ताकि में भक्ति में आगे बढ़ती जाऊ ।
मेरे प्रिय गुरु महाराज में आपके चरणों में यही प्रण लेती हूँ कि में अपनी भक्ति को निष्ठा पूर्वक करूँगी और दूसरे लोगो को भी कृष्ण भावना भावित करने में सदेव कोशिश करूँगी । मैं आपके और प्रभुपाद के मिशन को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण योगदान करूँगी ।
आपकी तुच्छ दासी
प्रमोदिनी कालिंदी देवी दासी