हरे कृष्णा
नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने ।
नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥
जय श्रील प्रभुपाद
जय गुरुदेव
24 दिसंबर 2024 को हम मायापुर धाम की यात्रा के लिए गए और 25 दिसंबर को हम वहां पहुंचे 26 दिसंबर को अंतर द्वीप और सीमांत द्वीप जाना था पर कुछ भक्तों के कारण मैं नहीं जा सकी उन भक्तों का बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि जब हम 27 दिसंबर को सीमांत द्वीप गए तो हमने गोदिया मठ के दर्शन किए। राजपुर के जगन्नाथ मंदिर में जब हम दर्शन करके 20 मिनट में बाहर निकल रहे थे तो देखा भक्तों की इतनी भीड़ दोनों तरफ और बीच में ऐसी व्यवस्था जैसे कोई VVIP आ रहे हो और जब मैं सामने से गुरु महाराज को आते हुए देखा है तो अपनी आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतने बड़े वैष्णव के दर्शन कर पा रही हूं। बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण मैं पंचांग प्रणाम तो नहीं कर सकी पर मन ही मन में प्रणाम किया और गुरुदेव से कहा श्री हरि की भक्ति की कृपा करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। गुरु महाराज जी जगन्नाथ भगवान को ऐसे निहार रहे थे जैसे पहली बार दर्शन कर रहे हो सिर्फ और सिर्फ एक तक जगन्नाथ जी के दर्शन और भक्त गुरुदेव के दर्शन कर रहे थे।मैंने पहली बार इतने बड़े वैष्णव के दर्शन किए गुरु महाराज जी के चेहरे का तेज बुलाया नहीं जा सकता।इसके बाद गुरुदेव के श्री मुख से प्रवचन सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। वह नवदीप के बारे में बता रहे थे पर इस समय गुरुदेव की आंखें हरिभक्त को कृतार्थ कर रही थी मानो आंखों से ही हर भक्त को आशीर्वाद दे दिया।मैं ज्यादा देर तो प्रवचन नहीं सुन पाई क्योंकि और भक्तों के साथ थी परंतु गुरु महाराज ने मुझ पर अहेतु की कृपा की और मानो मेरे मन की बात जान ली और 23 फरवरी 2025 को मुझे गुरु महाराज जी ने आश्रय प्रदान करके मुझे कृतार्थ किया मुझ में ऐसी कोई योग्यता नहीं है यह सिर्फ हमारे गुरु महाराज जी की अहेतु की कृपा ही है अपने इस अनुभव के साथ में अपनी वाणी को विराम देती हूं और गुरु महाराज जी के चरणों में मेरा पंचांग प्रणाम।
सुधा यादव दिल्ली (भारत)
हरे कृष्णा