हरे कृष्णा
नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिने इति नामिने
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे
गुरु महाराज जी के चरण कमलों में मेरा कोटि कोटि प्रणाम
गुरु महाराज आपको 76वे जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाए .
गुरु महाराज मैं एक पतित जीव हूँ मेरी इतनी योग्यता नही हैं कि मैं आपका गुणगान कर सकू क्योंकि आप इतने दयालु है करुणामयी है फिर भी मैं अपने गुरु महाराज के लिये उनकी प्रसन्नता के लिये तथा अपनी शुद्धिकरण के लिये मैं आपका गुणगान करना चाहूंगी
इसमें कोई त्रुटि हो तो मैं क्षमा चाहूंगी
मैं इस भैतिक संसार में अपने अज्ञान के कारण तथा अपने शरीर से बहुत परेशान थी पता नही था कि मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है
लेकिन गुरु महाराज आपकी अहेतुकी कृपासे आपसे दीक्षा लेने के बाद तथा हरि नाम
लेने से मेरे जीवन मे परिवर्तन हुआ है गुरु महाराज आपसे यही प्रार्थना करती हूँ कि अपनी अहैतुकी कृपा सदा बनाए रहे
गुरु महाराज आप इतने कष्ट मे होते हुए भी हम जैसे पतित आत्माओ के लिये अपनी कृपा बरसा रहे है देश विदेश जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है आपकेजीवन का हर एक पल से मुझे प्रेरणा मिलती हैं।
मै बहुत भाग्यशाली कि में आपकी शिष्य हूं।
लेकिन गुरु महाराज मैं पूरी कोशिश करूंगी आपके दिये हुए नियमों का पालन करते रहूंगी तथा मैं वादा करती मैं प्रभुपाद जी के मिशन को पूरा करने में आपकी सहयता करगी मुझे आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
आपके चरणों में कोटि कोटि प्रणाम जय श्रील जयपताका स्वामी महाराज की जय .
गुरु महाराज मैं नरसिंह
भगवान से गौर निताई से समस्त गुरु परम्परा के चरणों में प्रार्थना करती हं कि आप हमेशा स्वस्थ रहे और दीर्घायु हो
आपका ध्वज इसी तरह पुरे संसार में फैलता रहें।
हरे कृष्णा
आपकी तुच्छ दासी
Golokavāsinī Yaśodā Devī Dāsī