प्रिय गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम.
नमो ॐ विष्णु पदाय कृष्ण प्रतिष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामीं इति नामिने,
नमो आचार्य पदाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम दाय नगर ग्राम तरिणे''
गुरु महाराज आपको 76 जनम दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आपके चरणों में कृतज्ञता अर्पण करती हू।
गुरु महाराज मै आपकी बहुत आभारी हु जो अपने मुझ जैसे पतित को अपनी शरण दी ।
मुझे पढ़ने भी नहीं आता था फिरभी आपने मुझे भक्ति प्रदान की।
गुरु महाराज आप बहुत दयालु है।
आजतक मुझसे जो भी भूल हुई उसके लिए मुझे माफ करिएगा
और मैं कोशिश करूंगी कि मैं सब कुछ ठीक करूं।
गुरु महाराज आपकी कृपा के बिना ये सब नहीं होता
मै आपकी बहुत आभारी हूं
अपनी कृपा हमेशा बनाए रखिएगा
आपकी शिष्या
श्यामा सेवानी कलावती देवी दासी