हरे कृष्णा
गुरु महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
नमो ओम् विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन इति नामिने नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिनी गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे
गुरु महाराज जी आपको 76 जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
परम पूज्य गुरुदेव मैं आपसे मिली नहीं हूं लेकिन जितना आपके बारे में अपने शिक्षा गुरु और भक्तों से सुना है वह अकथनीय है मैं पतित विशुद्ध आत्मा हूं आप हम जैसे पतितो का उद्धार कर सकते हैं हम मूर्खो को इस भौतिक संसार से मुक्ति प्रदान कर सकते हैं मैं इस लायक नहीं हूं की आपका गुणगान कर सकूं आपका गुड़गान सुनकर मेरे मन में यह इच्छा थी कि मैं आपको ही अपना दीक्षा गुरु बनाऊं और आपके ही निर्देशों का पालन करूं गुरु महाराज जी आपकी ही कृपा से मुझे अच्छे भक्तों का संघ मिला और भगवान के बारे में अनुसरण कर सकी गुरु महाराज जी जब से आप मेरे जीवन में आए हैं मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है मैं आपको ही अपना गुरु स्वीकार करती हूं मैं कृष्ण भगवान से यही प्रार्थना करती हूं कि मुझे इस वर्ष गुरु महाराज जी से मिला दे ताकि मेरे अंदर सुधार आए और मुझे भी आपके चरणों में शरण मिले अगर मुझ पतित से कुछ भी त्रुटि हुई हो तो मुझे क्षमा प्रदान करें मुझ पर अपनी कृपा बरसाईये ताकि मैं आपके दिए गए मिशन में आपकी सहायता कर सकूं मैं भगवान कृष्ण से यही प्रार्थना करती हूं गुरु महाराज जी आप हमेशा स्वस्थ रहें ।
मुझे अपने चरण कमलों में आश्रय प्रदान करें गुरु महाराज
आपकी तुच्छ शिष्या
लक्ष्मी यादव