Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Nirañjanī Rādhā Devī Dāsī (New Delhi - India)

नमः ॐ विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जयपताका स्वामिन् इति नामिने ।

नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने । गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे ॥

परम पूजनीय गुरुमहाराज की जय । श्रील प्रभुपाद की जय । 

परम पूजनीय गुरु महाराज मैं निरंजनी राधा देवी दासी आपकी आध्यात्मिक पुत्री आपके 76 वें आविर्भाव दिवस के शुभ अवसर पर आपके श्री चरण कमलों में कोटि कोटि प्रणाम करती हूं।

गुरु महाराज मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरे आध्यात्मिक पिता है।

एक पिता की ही भांति आप अनेकों शारीरिक कष्टों को सहन करते हुए भी इस संसार के सभी जीवों के आध्यात्मिक उत्थान में लगे हैं तथा चाहते हैं कि सभी जीव कृष्णा भावनाभावित हों।

आपने अनेकों पुस्तकों का लेखन किया है तथा अभी भी आप अनवरत लेखन कार्य कर रहे हैं।

आप की पुस्तक हृदय स्पर्श, अन्ते नारायण स्मृति आदि अनेकों पुस्तकें वास्तव में हृदय की गहराई तक उतर जाती हैं।

आप अन्तर्यामी हैं हमारे हृदय की बात जानते हैं मेरा ऐसा निजी अनुभव है कि प्रचार या भगवत गीता, भागवतम् की क्लास करते समय जब कोई कठिनाई आती है तो आपके स्मरण करते ही समाधान दिखाई देने लगता है।

आप ही मेरे प्रेरणा स्रोत है तथा आप से ही हमें सेवा करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।

आप लगातार अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए प्रभुपाद जी के मिशन को पूरा करने में तत्परता से लगे हुए हैं। चाहे कितनी भी विषम से विषम परिस्थितियां क्यों न हो आप कभी विचलित नहीं होते हो। आपका प्रचार कार्य कभी रुकता नहीं है, चाहे वो ज़ूम के माध्यम से हो या फेसबुक के माध्यम से या फिर यूट्यूब के वह निरंतर चलता ही रहता है। मै बहुत ही भाग्यशाली हूँ कि आपने मुझे अपने शिष्या रूप में स्वीकार किया।

आपसे विनती है कि आप अपनी कृपा दृष्टि सदैव हम पर बनाये रखें एवं जिससे मैं आपके निर्देशों का हृदय से पालन कर सकूॅऺ। 

आपकी आध्यात्मिक पुत्री,

निरंजनी राधा देवी दासी

साहिबाबाद,
दिल्ली यात्रा, India