हरे कृष्णा
परम पूज्य गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
नमो ओंम विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने।
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे।
गुरु महाराज मैं अत्यंत ही पतित जीव हूं और अपने भौतिक जीवन में ही व्यस्त थी मैं अपने जीवन का वास्तविक उद्देश्य ही नहीं जानती थी और सोचती थी यही जीवन है? इतना नीरस!
लेकिन भगवान की अहैतुकी कृपा वश मुझे शुद्ध भक्तों का सानिध्य प्राप्त हुआ, और आप जैसे शुद्ध भक्त व नित्यानंद प्रभु के पार्षद के बारे में जाने का मौका मिला आपकी कृपा दृष्टि इस प्रकार बनी कि मुझे जीवन का वास्तविक उद्देश्य पता चला, कि हम तो भगवान के दासों के भी दास हैं और उनकी सेवा ही हमारा परम लक्ष्य है ।
गुरु महाराज आप सभी जीवों पर बिना भेदभाव के अपनी कृपा बरसाते हैं। आपने मुझे भी अपनी शिष्या के रूप में स्वीकार करके मुझ पर असीम कृपा की है, व मुझे गुरु शिष्य परंपरा में जोड़ा है। आपकी कृपा के कारण ही अपनी इंद्रिय तृप्ति वाले जीवन से बचकर आज मैं निरंतर भगवान को स्मरण करने का प्रयास करती हूं आपने मुझे पतित जीवन से बचाया है ।
गुरु महाराज आप असीम गुणों के सागर हैं। आपने अपने संपूर्ण जीवन को श्रील प्रभुपाद के निर्देशों को पूर्ण करने में लगा दिया है,और आप हमें सिखाते हैं कि गुरु भक्ति क्या है ?और शरणागति क्या है ?आप कठिन परिस्थितियों में भी अडिग बने हुए हैं और कृष्ण प्रेम बांट रहे है । आप हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं आप सच्चे शिष्य व सेवा सच्चे गुरु हैं ।आप स्वयं नित्यानंद महाप्रभु के पार्षद हैं और इतने दयालु हैं कि हम जैसे पतित जीवात्माओं को चैतन्य महाप्रभु के इस संकीर्तन आंदोलन से जोड़कर हमारे जीवन में हरी नाम का रस घोल रहे हैं।
गुरु महाराज मैं भी इस संकीर्तन आंदोलन में अपना योगदान देना चाहती हूं, किंतु अनार्थों के कारण कुछ कर नहीं पा रही हूं ।गुरु महाराज मुझे आशीर्वाद दीजिए कि मैं भी इस आंदोलन में अपना योगदान दे सकूं ।मुझ पर कृपा कीजिए व शुद्ध भक्तों के माध्यम से मुझे निर्देश दें ताकि मैं आपकी सेवा कर सकूं मेरी यही आपसे प्रार्थना है
मेरे प्रिय आध्यात्मिक पिता अपनी इस पुत्री पर कृपा दृष्टि बनाएं और मुझे शुद्ध भक्तों के संग में बनाए रखें ।मैं आपसे वादा करती हूं, मैं चार नियमों का जीवन पर्यंत कड़ाई से पालन करूंगी और इस भक्ति आंदोलन में पूर्ण सहयोग दूंगी।
आपके चरणों में कृतज्ञता अर्पित करते हुए।
आपकी विनम्र दासी
निवेदिता नंदप्रिया देवी दासी