Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Deveśvarī Kamalā Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्णा गुरु महाराज दंडवत प्रणाम।
श्री प्रभुपाद की जय हो।
श्री  जयपताका स्वामी गुरु महाराज की जय हो

गुरु महाराज मेरे अंदर कोई योग्यता नहीं है, कि मैं आपकी अनंत महिमाओं का वर्णन कर पाऊं गुरु महाराज मुझे कुछ नहीं आता मैं पहली बार जब मायापुर गई तब मैंने आपको देखा और तभी मैं संकल्प कर लिया कि जब भी दीक्षा लूंगी मैं आपसे ही दीक्षा लूंगी क्योंकि जो आपकी दृष्टि है उसमें असीम कृपा है जिस पर आपकी दृष्टि पड़ती है उसका भक्त बना स्वाभाविक होता है, मुझ पतित जीवात्मा पर इतनी करुणा करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद गुरु महाराज ।गुरु महाराज मैं पहले किसी और गुरु से दीक्षित थी जिसमें मैं जिस भी मिलती सबको राधा स्वामी बोलती थी और उसे समय मेरे अंदर एक श्रेष्ठ भक्त का भाव था कि मैं बहुत अच्छी भक्त हूं लेकिन जब मैं आपकी शरण ग्रहण की और जब मैं आपसे दीक्षित हुई और जब मैं परम पूजनीय अमृतेश प्रभु जी को सुनना शुरू किया तब एहसास हुआ कि मुझसे ज्यादा पतित तो कोई  है ही नहीं।  मैं आपकी कृपा का ऋण तो नहीं चुका सकती लेकिन मैं पूरी कोशिश करुंगी कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशन को दृढ़ता से पालन करूं और श्रील प्रभुपाद और गुरु महाराज की कृपा पाने हेतु, कृष्णभावनामृत के  प्रचार में कण मात्र भी अपना योगदान दे सकूं। 

मैं राधा माधव, जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा, महारानी और नरसिंह देव भगवान से प्रार्थना करूंगा कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और हम आपके आश्रय में रहकर भक्ति करते रहे।

आपकी तुच्छ दासी
देवेश्वरी कमला देवी दासी