Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Ruchi Yadav ( - India)

हरे कृष्णा गुरू महाराज ,

दंडवत प्रणाम,

ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकाया।

चक्षुरुन्मिलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

कोटि-कोटि प्रणाम प्रभुपाद को जिन्होंने अमूल्य भक्ति लता बीज को हम सब में बांटा हम जैसे पतितो को भी यह बीज आसानी से मिल गया और भक्ति लता को हम उनकी कृपा से संरक्षित रख पा रहे हैं जिनके टी ओ बी पी के उद्देश्य से हम आपका अधिकाधिक सानिध्य पा सके हैं। और आपकी आधिकाधिक व्यास पूजा मना सके है प्रभुपाद की जय हो!

प्यारे गुरु महाराज हमें टी ओ बीपी देने के लिए आपका धन्यवाद और अपनी 76 भी व्यास पूजा का आपके साथ मनाने का अवसर देने के लिए भी धन्यवाद ।

आपकी 76 बी व्यास पूजा की अनंतो शुभकामनाएं,

गुरु महाराज आप कितनी गंभीरता से प्रभुपाद की सेवा में लगे रहते हैं चाहे भक्तों को सांप से बचना हो ,मंदिर सामान को चोरी से, आपने भक्तो को  कभी अंगरक्षक, कभी भाई, कभी पिता तो कभी माता बनके साड़ी पहनना भी सिखाया।

प्रभुपाद के लिए एकदम फ्रेश गुलाब ले जाना ,जो आपको समझ आया आपने प्रभुपाद के स्वास्थ्य के लिए किया lप्रभुपाद का बर्तन साफ करना,पैसे बचाना, कृष्ण सेवा के लिए भक्तों को हाथ पकड़े भक्ति में चलना सिखाया जब हम सुनते हैं तो अकल्पनीय सा लगता है और लगता है काश हम इसे अनुभव कर पाते तो प्रभुपाद ने हमारे लिए यह सब अनुभव के लिए आपको हमारे पास भेजा ।आपका बड़ा सा आलिंगन, मासूम मुस्कान ,गहरी बड़ी आंखें इस भौतिक जगत की तपन से बचाए हुए हैं नहीं तो गुरु महाराज इस शरीर ,मन ,बुद्धि से कोई आशा नहीं है। विद्यार्थी माता जी के लिए कुछ करने का सोचा था उनको एक आदर्श भक्ति के साथ भौतिक दायित्व कैसे करना है थोड़ा बहुत कर पाया आपकी करुणा से ,कृपा से अभी भी 15 विद्यार्थी हैं। इसे प्रभुपाद की प्रसन्नता के लिए मैंने शुरू तो कर दिया था लेकिन मैं इसमें भी असफल ना हो जाऊ आप देख लीजिएगा। मुझे कुछ करना है प्रभुपाद के लिए लेकिन आपकी कृपा दृष्टि से ही यह संभव हो पाएगा।

नरसिंह देव और गौरांग महाप्रभु से प्रार्थना है कि आप हमेशा स्वस्थ रहें प्रभुपाद की सेवा में रत रहे उनकी इच्छा पूरी कर सके।

जैसे घर का समझ छोटा शरारती बच्चा सबसे ज्यादा ध्यान में रखा जाता है क्योंकि छोटा है शरारती भी है उसी  प्रकार मैं भी हूं और आपकी करुणा की अभिलाषी हूं।

आपकी सबसे नासमझ बच्ची,

रुचि यादव (म. प्र.)

कृष्णा बंधु