हरे कृष्णा
नमः ओं विष्णु पादाय कृष्ण-प्रेष्ठाय भूतले। श्रीमते जयपताका स्वामी इति नामिने॥
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने। गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे॥
गुरु महाराज, आपके श्री चरणों में कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम।
महाराज मेरी कोई योग्यता नहीं है कि मैं आपको गुणगान कर सकूं मैं बहुत पतित जी हूं पर आपने मेरे जैसे पति जीव का उद्धार किया मुझे सच्ची भक्ति का रास्ता दिखाया गुरु महाराज आप बहुत ही दयालु और कृपालु है जिओ के उधर के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया आप अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल ध्यान नहीं रखते और बाकी सभी जीवात्माओं का ध्यान में लगे हुए हैं उनका उधर करने के लिए आपने मुझे कृष्ण भक्ति प्रदान करके आध्यात्मिक जीवन का रास्ता दिखाया भक्ति से पहले मैं इस भौतिक संसार में फंसी हुई थी आपकी कृपा से मुझे कृष्ण भक्ति प्राप्त हुई और आध्यात्मिक जीवन प्रदान हुआ प्रभुपाद किसके मिशन को बढ़ाने के लिए उनकी सेना बने गुरु महाराज की आपने बहुत ज्यादा सेव किया आपसे हमें आपसे हमें यही शिक्षा मिलती है कि हमें गुरुदेव की निर्देशन पर चलना चाहिए वही हमारे सच्चे मित्र सच्चे उदाहरण है गाकर करो ऐसी मेरी योग्यता नहीं है मैं आपकी क्षमा प्रार्थी हूं मुझे क्षमा करें कृपा करके गुरु महाराज अपने हमें बहुत सी चीज सिखाई है गुरु की सेवा करना और गुरु की वाणी को स्वार्थ स्वार्थ मानकर उनका जीवन व्यतीत करना जगतगुरु शीला प्रभुपाद जी ने आपको जो भी आदेश दिया आपने उन्हें अपना जीवन का लक्ष्य मन कर पूरा किया ऐसे ही हमें भी आशीर्वाद दीजिए कि हम आपके निर्देशन का पालन कर पाए
आपके नित्य दासी
उत्तमांगी सत्यभामा देवी दासी
हरे कृष्णा हरि हरि बोल