हरे कृष्णा गुरू महाराज ,
दंडवत प्रणाम,
ॐ अज्ञान तिमिरान्धस्य ज्ञानाञ्जनशलाकाया।
चक्षुरुन्मिलितं येन तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
मैं श्रीलप्रभुपाद को कृतज्ञता व्यक्त करना चाहती हूं जिन्होंने हमें यह प्रेम से परिपूर्ण घर दिया जिसके कारण आज हम इस दावानल में भी सुरक्षित हैं उन्होंने हमे इस घर में आप सभी वैष्णवृंद दिए जो हमारे इस भक्ति लता बीज को सिंचित कर रहे हैं ऐसे गुरुजन को हम उनके ७६ वे प्राकट्य दिवस पर श्री व्यास पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।
महाराज आप वो सबसे पहले भागवत थे जिन्होंने हमारे भक्ति जीवन में प्रवेश किया और हमारा साथ कभी नहीं छोड़ा और आप जहां हैं बहा जय तो होनी ही है ये आप ही कृपा है जो आज हम वैष्णवृंदो को इस छोटी सी बुद्धि से थोड़ा बहुत समझ पा रहे हैं और आप सभी की सेवा करनी की इच्छा जागृत कर पा रहे हैं।ये आपका प्रभुपाद को लेकर प्रेम ,उनके लिए सेवाभाव और शरणागति है जो हमे हर समय कुछ न कुछ सिखाती है । आप जब भारत आए और बॉम्बे पहुंचे और वहा जब भिकारी आपको बार बार परेशान कर रहे थे बो सब आपके लिए कितना मुस्किल, कितना आपत्तिजनक और कितना डरावना था परंतु आपकी प्रभुपाद को प्रसन्न करने की ,महाप्रभु के मिशन को गांव गांव तक फैलाने की इच्छा और मुझ जैसे बद्ध जीव को इस सुअर के मल जैसी जगह से बाहर निकालने के लिए आप कितने कष्ट सहते आ रहे हैं।महाराज जैसे प्रभुपाद ने हिप्पीस को हैप्पीज बनाया मैं भी बस इसी को अमल करने का प्रयत्न कर रही हूं और एक सदाचारी वैष्णवी बनने का प्रयत्न कर रही हूं क्योंकि आचार ही प्रचार है परंतु इन सब में ,मैं कई बार माया में गिर जाती हूं परंतु फिर भी आप मुझे बचा लेते हैं जैसे आपने कृष्णानगर के भक्तो को बचाया था।
हम नरसिम्हा देव और पंचतत्व से प्रार्थना करते हैं कि आप स्वस्थ, हस्ट - पुष्ट रहें ताकि आप अधिक से अधिक प्रचार कर सकें और महाप्रभु तथा प्रभुपाद की इच्छा को पूरा कर सकें l
आपकी अयोग्य बेटी,
अदिति यादव (म. प्र.)
कृष्णा बंधु